ट्रिपल एच की वापसी और फेमस सुपरस्टार की आंख पर आग से जानलेवा हमले के बाद WWE को हुआ भारी नुकसान

रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच
रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच

इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) का एपिसोड शानदार साबित हुआ। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी WWE को नुकसान हुआ। ट्रिपल एच(Triple H) की वापसी हुई। मेन इवेंट में भी ट्रिपल एच नजर आए लेकिन व्यू्अरशिप में गिरावट इस बार फिर नजर आई। रेड ब्रांड के लिए पिछले एक साल से काफी मुसीबत खड़ी हुई है।

ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे

ट्रिपल एच की वापसी से हुआ नुकसान

ट्रिपल एच ने शो की शुरूआत की थी। रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया था। मेन इवेंट में दोनों के बीच मैच भी हुआ। इस हफ्ते RAW की व्यू्अरशिप 1.819 मिलियन रही। पिछले हफ्ते ये 2.128 मिलियन थी। इस बार भारी नुकसान देखने को मिला है। ये काफी बुरी खबर WWE के लिए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं

मेन इवेंट में ट्रिपल एच को रेटिंग बढ़ाने के लिए ही लाया गया था। लेकिन कुछ फायदा नजर नहीं आया। तीन घंटे के शो में रेटिंग हर घंटे कम ही रही थी। पिछले हफ्ते टोटल दो मिलियन से ऊपर व्यूअरशिप रही थी लेकिन पिछली बार भी अंतिम घंटे में ये फिर कम हो गई थी। शो की शुरूआत 2.024 मिलियन से हुई। लेकिन अंत में ये 1.632 मिलियन आ गई।

ऐसा नहीं है कि RAW का एपिसोड इस बार खराब रहा। शुरू से लेकर अंत तक शो में काफी एक्शन नजर आया। काफी अच्छे सैगमेंट भी हुए। मेन इवेंट में लेकिन इस बार WWE ने कुछ अलग करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था। इस बार शो में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर नजर नहीं आए। उनकी जगह ट्रिपल एच ने एंट्री की।

मेन इवेंट में थोड़ी देर ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच हुआ। ये मैच सही जा रहा था लेकिन फिर लाइट बंद होने के बाद सभी को लगा की फीन्ड की एंट्री होगी। ऐसा नहीं हुआ और एलेक्सा ब्लिस नजर आईं थी। उन्होंने आग से रैंडी ऑर्टन के ऊपर हमला किया और फिर शो का अंत हो गया। ये बात हालांकि किसी को समझ नहीं आई कि ऐसा क्यों किया गया। खैर बड़ी बात ये है कि इस बार काफी गिरावट व्यू्अरशिप में आई है। WWE को इस चीज को अब ध्यान में रखना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links