Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी चर्चा का विषय रहा। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। कई लोगों को अंत उतना ज्यादा पसंद नहीं आया। आपको बता दें कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड की व्यूअरशिप में भारी गिरावट आई है और कंपनी को एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। Wrestlenomics की रिपोर्ट के अनुसार Raw के 11 सितंबर 2023 के एपिसोड को औसतन 1.353 मिलियन लोगों ने देखा था। अगर इसी बीच P18-49 डेमोग्राफिक की बात की जाए, तो इस शो की रेटिंग 0.40 रही। उस हिसाब से शो को 527,000 लोगों ने देखा। 26 दिसंबर 2022 के 'बेस्ट ऑफ Raw' एपिसोड को हटा दिया जाए, तो यह WWE इतिहास का सबसे कम व्यूअरशिप वाला एपिसोड था। View this post on Instagram Instagram PostWWE ने सही मायने में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि Raw की प्रतियोगिता फुटबॉल गेम्स से थी और ऐसे में उम्मीद थी कि रेड ब्रांड को कम लोग देखेंगे। हालांकि, शो की व्यूअरशिप इतनी कम रहेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। पिछले हफ्ते के मुकाबले शो की रेटिंग्स में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी बीच 18 से 49 साल की उम्र की व्यूअरशिप्स के बारे में बात करें, तो यह 22% कम रही। WWE Raw में क्या-क्या हुआ?Raw के एपिसोड की शुरुआत में जे उसो का सैगमेंट देखने को मिला। यहां केविन ओवेंस और जजमेंट डे के सदस्य भी आए। बाद में जजमेंट डे ने टैग टीम मैच में जे उसो और केविन ओवेंस को हराया। द मिज़ ने अकीरा टोज़ावा पर बड़ी जीत दर्ज की। ड्रू मैकइंटायर और ज़ेवियर वुड्स के बीच मैच हुआ और यहां स्कॉटिश स्टार की जीत हुई। कोडी रोड्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉनघ की हालत खराब की। View this post on Instagram Instagram Postशेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क की टैग टीम जोड़ी शुरू होने के संकेत मिले। साथ ही बैज़लर ने चेल्सी ग्रीन को हराया। सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को चेतावनी दी। इम्पीरियम को टॉमैसो चैम्पा और अल्फा अकादमी के खिलाफ हार मिली। रिया रिप्ली और राकेल रोड्रिगेज़ के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ। नाया जैक्स ने वापसी की और इसके चलते राकेल की हार हुई। मैच के बाद उन्होंने रिप्ली पर भी हमला किया।