Raw में धमाकेदार चैंपियनशिप मैच और सीएम पंक के दुश्मन की पिटाई करने से WWE को हुआ फायदा, व्यूअरशिप में आया उछाल

Ujjaval
WWE Raw की रेटिंग में उछाल आया है (Photo:WWE.com)
WWE Raw की रेटिंग में उछाल आया है (Photo:WWE.com)

WWE Raw 12 August 2024 Viewership Revealed: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ था। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। कंपनी द्वारा बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) इवेंट को हाइप करने की पूरी कोशिश की गई। अब रेड ब्रांड की व्यूअरशिप और रेटिंग सामने आ गई है। लगातार दूसरे हफ्ते प्रमोशन को फायदा हुआ है।

WWE Raw के 12 अगस्त 2024 के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आई है। WrestleNomics ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रेड ब्रांड के इस शो को 1.890 मिलियन लोगों ने देखा। अगर 18-49 के डेमोग्राफ पर नज़र डालें, तो शो को 0.63 रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते के मुकाबले कंपनी को जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ है।

आपको बता दें कि कुल व्यूअरशिप में लगभग 10% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते इस शो को 1.724 मिलियन लोगों ने देखा था। दूसरी ओर 18-49 के डेमोग्राफ में पिछले शो के मुकाबले 2% का फायदा हुआ है। ट्रिपल एच और मैनेजमेंट जरूर इस चीज़ से काफी खुश हुए होंगे।

WWE Raw में क्या-क्या हुआ?

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत रिया रिप्ली ने की। इसमें डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन ने दखल दिया और बाद में डेमियन प्रीस्ट भी आए। ब्रॉल हुआ और यहां डेमियन-रिया का पलड़ा भारी रहा। डेमियन ने इसके बाद कार्लिटो को सिंगल्स मैच में हराया। ओडिसे जोन्स ने Mr. Whiney को पराजित करके मेन रोस्टर पर अपना इन-रिंग डेब्यू किया।

क्रीड ब्रदर्स ने टेक्सस टोर्नेडो टैग टीम मैच में अल्फा अकादमी को हरा दिया। अनहोली यूनियन के दखल के कारण शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क का डैमेज कंट्रोल के खिलाफ मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुआ। रैंडी ऑर्टन और गुंथर का सैगमेंट देखने को मिला। इसी सैगमेंट के बीच सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉल हुआ, जहां बेस्ट इन द वर्ल्ड का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने स्कॉटिश स्टार की पिटाई की।

ब्रॉन्सन रीड को द मिज़ पर जीत मिली और बाद में उन्होंने आर-ट्रुथ पर खतरनाक तरीके से हमला किया। इसी कारण उन्हें सस्पेंड होना पड़ा। ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन को 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में हराकर आईसी चैंपियनशिप रिटेन की। कुल मिलाकर यह एपिसोड काफी मनोरंजक रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now