WWE Raw, 14 जनवरी 2019: इन रैसलरों पर रहेंगी सभी की नजरें

braun strowman and brock lesnar

#2 इलायस

Ad
elias

वर्तमान में हमें इलायस की स्टोरीलाइन मंडे नाइट रॉ में रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के साथ देखने को मिल रही है। दो सप्ताह पहले इलायस ने बैरन कॉर्बिन को मुकाबले में हराया था जबकि पिछले मंडे नाइट रॉ के मुकाबले में बैरन कॉर्बिन ने अपना बदला लेते हुए इलायस को मात दी।

Ad

ऐसे में हमें इस मंडे नाइट रॉ एक बार फिर इलायस, बैरन कॉर्बिन से लड़ते हुए नजर आएंगे। जहां एक मौका ऐसा भी देखने को मिल सकता है, जब इलायस अपने गिटार से बैरन कॉर्बिन के ऊपर हमला करें। जो सभी दर्शकों के लिए एक उत्साह का मौका होगा।


#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun strowman and brock lesnar

पिछले मंडे नाइट रॉ में हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ-साथ ब्रॉक लैसनर नजर आए। जहां इन दोनों रैसलर का एक प्रकार से हमें रॉयल रंबल से पहले फेस ऑफ देखने को मिला। एरीना में बैठे दर्शकों की मंशा के विरुद्ध हमें दोनों ही रैसलर आपस में लड़ते-झगड़ते नजर नहीं आए। जिसका मुख्य कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन का पूरी तरह से ठीक ना हो पाना है।

ऐसे में सभी दर्शकों की नजरें इस बात पर रहेगी कि क्या सही में ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं या नहीं? यदि ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं तो वह हमें अगले मंडे नाइट रॉ में कोई मुकाबला लड़ते अवश्य नजर आएंगे और उस मुकाबले को जीतने के बाद एक बार फिर वहां ब्रॉक लैसनर को चेतावनी देंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications