WWE रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) के बाद WWE को बहुत बड़ा झटका लगा है। रॉ(Raw) का पहला एपिसोड खत्म हो गया लेकिन व्यूअरशिप का फिर से बुरा हाल हो गया। इस हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.732 मिलियन रही थी। पिछले हफ्ते के मुकाबले देखा जाए तो इस बार गिरावट देखने को मिली है। इस बार भी दो मिलियन हिट ना करने का ट्रेंड एपिसोड का जारी रहा। हर हफ्ते की तरह इस बार भी घंटे दर घंटे व्यूअरशिप कम होती गई।ये भी पढ़ें:WWE में शोक की लहर, रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, फेमस सुपरस्टार 4008 दिनों बाद क्यों बना चैंपियन?WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसानWWE Raw का हाल पिछले एक साल से काफी खराब चल रहा है। विंस मैकमैहन ने रेटिंग बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। हमेशा किसी भी पीपीवी के बाद व्यूअरशिप अच्छी रहती है लेकिन हमेशा गिरावट अब नजर आ रही है। WWE के इस शो ने शुरूआत 1.790 मिलियन से की और ये दूसरे घंटे में 1.932 मिलियन पहुंच गई। इस बार दूसरे घंटे में व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। हमेशा की तरह तीसरे घंटे में व्यूअरशिप इस बार भी गिर गई और ये 1.748 मिलियन हो गई।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania Backlash के बाद रोमन रेंस ने अपने भाई के खिलाफ छेड़ी जंग, कहा- मुझे मैसेज और कॉल मत करना!!!!!!!@TrueKofi has just pinned the WWE Champion!#WWERaw pic.twitter.com/84Uzrr1pzM— WWE (@WWE) May 18, 2021इस बार शो में काफी कुछ देखने को मिला और चैंपियनशिप के लिए रीमैच भी फैंस ने देखा। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले जबरदस्त एक्शन में नजर आए और फेमस सुपरस्टार की काफी समय बाद वापसी देखने को मिली। बॉबी लैश्ले ने Raw में पूरे रोस्टर को ओपन चैलेंज दिया लेकिन ये उन्होंने अपनी चैंपियनशिप के लिए नहीं रखा था। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अच्छा मुकाबला देखने को मिला और इसमें एलेक्सा ब्लिस ने खलल डाल दिया। नाया जैक्स और शायना बैजलर की एक बार फिर हार देखने को मिली।ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में मैच के दौरान अचानक लगी आग, 2 दिग्गजों को दखलअंदाजी की वजह से चैंपियनशिप मैच में मिली हारकोफी किंग्सटन ने इस बार काफी बवाल रिंग में मचाया। पहले उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराया और मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले को हराकर सभी को चौंका दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये एपिसोड सही रहा लेकिन रेटिंग में फिर भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।