रॉ (Raw) का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है। WWE ने अपने अगले एपिसोड के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई है। इस हफ्ते कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। इसे WWE के सबसे अच्छे एपिसोड में से एक तो नहीं कहा जा सकता है। इसके बावजूद उन्होंने इस दौरान निराश भी किया किया है।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: दिग्गज ने रेफरी पर किया जानलेवा हमला, WWE में तबाही मचाने वाले सुपरस्टार्स का असली चेहरा आया सामनेदेखा जाए तो Raw का एपिसोड ठीक रहा था। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते WWE ने अच्छा काम किया। साथ ही फैंस उतने निराश दिखाई नहीं दिए। कुछ प्रशंसकों ने अपना गुस्सा दिखाया जबकि कुछ लोगों ने शार्लेट फ्लेयर के चौंकाने वाले बर्ताव के बारे में बात की। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:You suspend her after bringing her back last week?🤦‍♀️ #WWELogic #WWERaw— Connor_WWE (@CWWE2021) April 20, 2021(पिछले हफ्ते उन्हें वापस लाने के बाद इस हफ्ते तुम उन्हें सस्पेंड कर रहे हो?)Whoever wrote that episode of Raw should be fired #WWERaw— Шrestling King (@wrestlingklng) April 20, 2021(जिसने भी ये Raw का एपिसोड लिखा है, उसे कंपनी से निकाल देना चाहिए।)#WWERaw in the whole 3 hours only #AlexaBliss was worth seeing 👌🏾 what is going on with this show 😐😐😐— Leon nelson 🎱 (@leon_leonnelson) April 20, 2021(Raw के तीन घंटे के एपिसोड में सिर्फ एलेक्सा ब्लिस देखने लायक रही थी। इस शो के साथ क्या हो रहा है?)🤔Dunno but I’m starting to get that feeling like this guy ain’t gonna really work out. #WWERaw #WWE #Raw pic.twitter.com/MoCz97aW3R— HSP Network (@HighSpotPodcast) April 20, 2021(मुझे अब लग रहा है कि ये व्यक्ति कमेंट्री के लिए सही विकल्प नहीं रहेगा।)This show was terrible. There's no other way to put it. The empty arenas caused by the pandemic has insulated Vince McMahon into this imaginary world where all he has to do is press the button to get the reaction he wants at the expense of real people watching at home. #WWERaw— Wrestleview.com (@wrestleview) April 20, 2021(शो काफी खराब था। इसे बुक करने का कोई अन्य तरीका नहीं था। महामारी की वजह से खाली एरिना देखने को मिल रही है और विंस मैकमैहन ने मान लिया है कि वो किसी को भी रिएक्शन दिलाने के लिए एक बटन दबाएंगे, वो घर बैठकर देख रहे असली फैंस का इस तरीके से ध्यान खींचना चाहते हैं।)ये भी पढ़ें:- भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के WWE में अंतिम 5 मैच जिनके बारे में फैंस को पता होना चाहिएOkay, that ending actually caught me by surprise. #WWERaw— Lucy 你好 (@SiIentMovieStar) April 20, 2021(ठीक है अंत में मुझे सही मायने में चौंकाया।)Dominik Dijakovic and Dio Maddin should finally be able to thrive without their masks... hopefully. #WWERaw— 🖤 Kevin Berge 🖤 (@KevinBerge) April 20, 2021(डॉमिनिक डाइजाकोविच और डियो मैडिन को मिलकर अब आखिर मास्क के बिना काम करना चाहिए। उम्मीद है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।