Raw Best & Worst (31st March 2025): लंदन में हुए रॉ (WWE Raw) का हालिया एपिसोड समाप्त हो गया। जॉन सीना (John Cena) -कोडी रोड्स के सैगमेंट के साथ शो की शुरुआत हुई और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के विवादित अंत के साथ रेड ब्रांड के इस एपिसोड का अंत हुआ। Raw में एक्शन की कमी नहीं थी और फैंस को कई यादगार पल भी देखने को मिले। हर शो की अच्छी और बेकार बातें होती ही हैं और हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
#1) WWE Raw की अच्छी बात - जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट
Raw में एक बार फिर जॉन सीना और कोडी रोड्स ने रिंग शेयर की। इस बीच दोनों ने जबरदस्त तरीके से शब्दों के वार करके एक दूसरे को नीचे गिराने का प्रयास किया। सीना ने जहां AEW को बीच में लाते हुए रोड्स पर निशाना साधा, तो कोडी ने विंस मैकमैहन की तरफ इशारा करते हुए सीना को टारगेट किया। अंत में कोडी ने सीना पर क्रॉस रोड्स भी लगाया। इन दोनों के बीच इसी प्रकार के सैगमेंट की जरूरत थी और निश्चित तौर पर Raw के यह सबसे शानदार पल में से एक था।
#1) WWE Raw की बेकार बात - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का अंत
रिया रिप्ली ने Raw के मेन इवेंट में इयो स्काई को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। बियांका ब्लेयर मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखाई दीं। यह मुकाबला अच्छा था, लेकिन इसका अंत एकदम बेकार था। WrestleMania से पहले दो प्रमुख स्टार्स के बीच मैच का अंत जिस तरह से हुआ उससे शायद ही किसी को फायदा हुआ होगा। कंपनी जबरदस्ती स्टोरीलाइन को खींच रही है। इससे अच्छा तो उन्हें पहले ही ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर देना चाहिए था। फैंस की दिलचस्पी इस स्टोरी में कम होती जा रही है।
#2) WWE Raw की अच्छी बात - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खतरनाक रूप
गुंथर का Raw में सामना जिमी उसो से हुआ। इस मुकाबले में जीत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की हुई और उन्होंने मैच के बाद भी जिमी पर अटैक करना जारी रखा, जिसके बाद आखिरकार जे उसो को बाहर आना पड़ा। रिंग जनरल ने चालाकी दिखाते हुए पीछे से दोनों पर अटैक किया और फिर जे के हाथ को रिंग से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने जिमी पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। सबसे खास बात यह थी कि जे उसो बेबस होते हुए यह सब देख रहे थे। गुंथर के इस खतरनाक रूप ने जे के साथ उनकी स्टोरीलाइन को काफी रोमांचक बना दिया है। आखिरकार फैंस को भी इसमें मजा आने लगा है।
#2) WWE Raw की सबसे बेकार बात - लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स आखिर क्यों लड़ने वाले हैं?
WWE WrestleMania 41 के लिए एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच मैच Raw में कंफर्म हुआ। इस बात में कोई शक नहीं है कि इन दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि, सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह दोनों लड़ने ही क्यों वाले हैं। इन दोनों के बीच हुए सैगमेंट में कुछ भी खास नहीं था और ऐसा लगा कि दोनों के पास करने के लिए कुछ नहीं हैं और इसी वजह से इन्हें साथ में बुक कर दिया गया है। देखना होगा कि क्या यह अपनी स्टोरी को यादगार बना पाते हैं या यह एक रैंडम मैच बनकर रह जाएगा।