#2 अच्छी बात : सैथ रॉलिंस को बुक किया जाना
इसमें कोई शक नहीं है कि सैथ रॉलिंस वर्तमान में WWE के कुछ टॉप स्टार में से एक हैं। सैथ रॉलिंस हर सप्ताह अपनी शानदार रिंग परफॉर्मेंस से लोगों को खुश करते हैं लेकिन उन्हें WWE यूनिवर्स से बात करने का बहुत कम मौका मिलता है। रॉ में हमें सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले से पूर्व सैथ रॉलिंस ने एक प्रोमो दिया जो वहां बैठे हुए WWE यूनिवर्स को काफी पसंद आया। सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए मुकाबले मे सैथ रॉलिंस को जीत मिली।
#2 बुरी बात : बेकार मुकाबले दिखाना
रॉ 3 घंटे से अधिक समय तक चलता है, और जब WWE के पास दिखाने को कुछ अच्छा नहीं होता। तब वह बिना स्टोरीलाइन एंगल के कोई भी मैच वहां बैठी जनता के सामने दिखाती है। इस रॉ में भी हमें लूचा हाउस पार्टी और जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स के बीच 6-मैन टैग टीम देखने को मिला। वहां बैठा कोई भी दर्शक इस मुकाबले को ध्यान से नहीं देख रहा था। WWE को इन बेकार मुकाबलों के स्थान पर कोई अच्छी स्टोरी लाइन दिखानी चाहिए।