#3 अच्छी बात : एलेक्सा ब्लिस का चोट से ठीक होना
एलेक्सा ब्लिस WWE की उन महिला रैसलर में से एक हैं जिन्हें पूरा WWE यूनिवर्स पसंद करता हैं। इस बात को जानते हुए WWE ने एलेक्सा ब्लिस की इंजरी होने के बावजूद उन्हें रॉ में किसी न किसी स्टोरी लाइन से जोड़े रखा। रॉ में एलेक्सा ब्लिस ने अपनी पूरी तरह से ठीक होने और रॉयल रंबल में हिस्सा लेने की बात कही जिसे सुनकर पूरा WWE यूनिवर्स उनके समर्थन में चैंट्स करने लगा।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या एलेक्सा ब्लिस रॉयल रंबल मुकाबला जीतेंगी ?
#3 बुरी बात : विमेंस रॉयल रंबल में कौन-कौन लेंगी हिस्सा ?
रॉयल रंबल WWE का एक ऐसा पे-पर-व्यू है, जो अपनी सरप्राइस एंट्री के लिए जाना जाता है। लेकिन यदि WWE दर्शकों को मैच से पहले ही यह पता चल जाए कि कौन सा रैसलर कब आने वाला है? तो WWE दर्शकों को रॉयल रंबल देखने में कोई मजा नहीं आएगा। एलेक्सा ब्लिस ने उनके शो में पूरे WWE यूनिवर्स को यह बता दिया कि कौन-कौन सी महिला रैसलर रॉयल रंबल में हिस्सा लेंगी और कार्मेला रॉयल रंबल में आखिरी नंबर में रिंग में आएंगी। यह बता कर WWE ने महिला रॉयल रंबल के लिए दर्शकों के उत्साह को कम कर दिया है।