ब्रॉक लैसनर की वापसी और रॉ के एपिसोड के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रयाएं

Enter caption

रॉयल रंबल से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड खत्म हो गया है। इस एपिसोड से जितनी उम्मीद थी, उतना शानदार नहीं रहा, इसके बावजूद शो में काफी कुछ हुआ। ब्रॉक लैसनर ने शानदार वापसी की और बैलर एवं स्ट्रोमैन के साथ उनका सैगमेंट देखने लायक था। इसके अलावा मेन इवेंट में साशा बैंक्स और बेली vs रोंडा राउजी और नटालिया का मैच भी अच्छा रहा।

एलेक्सा ब्लिस ने एलान किया कि वो विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेंगी। आइए जानते हैं रॉयल रंबल से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

(मैंने रॉ में पिछले एक साल में ब्रॉक लैसनर से ज्यादा जैक रायडर को देखा है। यूनिवर्सल टाइटल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है)

(रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इन दोनों से अच्छा कंटेंडर कोई और नहीं मिल सकता )

(ब्रॉक लैसनर की एतिहासिक टाइटल रेन? उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड ही कितना किया है)

(आज की रॉ की खास बातें- सैथ रॉलिंस VS ड्रू मैकइंटायर, एलेक्सा ब्लिस द्वारा रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान और रोंडा राउजी VS साशा बैंक्स की फिउड)

(साशा बैंक्स सबसे ज्यादा 27 दिनों तक चैंपियन रहीं और सबसे कम समय के लिए 8 दिन और 4 बार चैंपियन होने के बावजूद वो सिर्फ 82 दिन तक ही चैंपियन रही हैं। )

(रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए फिन बैलर डीमन किरदार लेकर आ सकते हैं)

(जितनी बार ब्रॉक लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड किया, उससे ज्यादा मैच रोंडा ने पिछले एक साल में रॉ में लड़े हैं)

(शो का पहला मैच काफी एंटरटेनिंग रहा, जिसमें फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैसनर शामिल थे। क्या रॉयल रंबल में वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा?)

(Raw की शुरूआत करने का शानदार तरीका। यह अच्छा रहा और ब्रॉक vs फिन रंबल में अच्छा मैच रहेगा)

Get WWE News in Hindi here