रॉयल रंबल से पहले रॉ का आखिरी एपिसोड खत्म हो गया है। इस एपिसोड से जितनी उम्मीद थी, उतना शानदार नहीं रहा, इसके बावजूद शो में काफी कुछ हुआ। ब्रॉक लैसनर ने शानदार वापसी की और बैलर एवं स्ट्रोमैन के साथ उनका सैगमेंट देखने लायक था। इसके अलावा मेन इवेंट में साशा बैंक्स और बेली vs रोंडा राउजी और नटालिया का मैच भी अच्छा रहा। एलेक्सा ब्लिस ने एलान किया कि वो विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेंगी। आइए जानते हैं रॉयल रंबल से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:I’ve seen @ZackRyder more times on tv on #RAW than I’ve seen Brock Lesnar compete in the past year. This is a disrespect to the Universal Title— Jay Smith (@liljay904) January 22, 2019(मैंने रॉ में पिछले एक साल में ब्रॉक लैसनर से ज्यादा जैक रायडर को देखा है। यूनिवर्सल टाइटल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है)I don’t see better candidates for the Women’s TagTeam Champs than these two. Shades of the Hardy’s #Raw pic.twitter.com/w4IjaJfaMK— BURN IT D🔥WN! (@BuffNerdXD) January 22, 2019(रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इन दोनों से अच्छा कंटेंडर कोई और नहीं मिल सकता )Historic title reign of Brock Lesnar? He’s barely defended it at all. #RAW #RoyalRumble— Lindsey (@vampiretwinke) January 22, 2019(ब्रॉक लैसनर की एतिहासिक टाइटल रेन? उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड ही कितना किया है)Best of #RAW tonight- Seth Rollins vs Drew McIntyre- Alexa Bliss announcing her return to the ring at the Royal Rumble- Ronda Rousey/Sasha Banks feud— Deanna 💝 (@Divas_Champion) January 22, 2019(आज की रॉ की खास बातें- सैथ रॉलिंस VS ड्रू मैकइंटायर, एलेक्सा ब्लिस द्वारा रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान और रोंडा राउजी VS साशा बैंक्स की फिउड)#RAW @SashaBanksWWE longest title reign is 27 days -_- shortest was 8. Altogether 82 days for 4 times women champion. @RondaRousey is at 157 days now for her first run. Not much of a championship run for #TheBoss to be running her mouth @WWE #nothingtobragabout— Winston Sirajuddin (@winstonsiraj) January 22, 2019(साशा बैंक्स सबसे ज्यादा 27 दिनों तक चैंपियन रहीं और सबसे कम समय के लिए 8 दिन और 4 बार चैंपियन होने के बावजूद वो सिर्फ 82 दिन तक ही चैंपियन रही हैं। )@WWE #RoyalRumble this Sunday and I know @FinnBalor will bring out #TheDemon in order to face @BrockLesnar— KoleDò (COLE-DOH) (@koledo99) January 22, 2019(रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए फिन बैलर डीमन किरदार लेकर आ सकते हैं)Brock Lesnar making a rare appearance on RAW, lol!!! #RAW— SouljahSingh (@souljahsingh) January 22, 2019The fact that @RondaRousey has had more matches on Raw than Brock Lesnar has had title defenses in a year should worry the @WWE #truechamp #msnodaysoff #baddestwomanontheplanet #BlessThisMess— Jay Smith (@liljay904) January 22, 2019(जितनी बार ब्रॉक लैसनर ने अपना टाइटल डिफेंड किया, उससे ज्यादा मैच रोंडा ने पिछले एक साल में रॉ में लड़े हैं)Entertaining opening match involving Finn, Braun, and Lesnar. I hope it's just a glimpse of what we get at the Royal Rumble. #RAW #RoyalRumble— Mike (@Vindicator725) January 22, 2019(शो का पहला मैच काफी एंटरटेनिंग रहा, जिसमें फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैसनर शामिल थे। क्या रॉयल रंबल में वैसा ही कुछ देखने को मिलेगा?)What a great way to start #Raw. That was fun. Brock v Finn at the Rumble is gonna be good.— Sean (@selloutfunerals) January 22, 2019(Raw की शुरूआत करने का शानदार तरीका। यह अच्छा रहा और ब्रॉक vs फिन रंबल में अच्छा मैच रहेगा)Get WWE News in Hindi here