हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के बाद WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार था लेकिन व्यूअरशिप को लेकर तगड़ा झटका लगा। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड की व्यूअरशिप 1.742 मिलियन थी लेकिन इस बार ये गिरकर 1.719 मिलियन पहुंच गई। हमेशा किसी पीपीवी के बाद व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होती है लेकिन यहां WWE को नुकसान हुआ। वैसे देखा जाए तो अभी तक ये सबसे बेस्ट एपिसोड रेड ब्रांड का था लेकिन कुछ फायदा इससे कंपनी को नहीं हुआ। इस एपिसोड में सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मेन इवेंट भी शानदार रहा लेकिन हमेशा की तरह व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबे द ग्रेट खली, WWE में रोमन रेंस के पास इतिहास रचने का मौका, ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए लुक ने मचाया धमाल
WWE को हुआ नुकसान
पिछले एक साल से WWE Raw की हालत व्यूअरशिप को लेकर काफी खराब चल रही है। रेड ब्रांड में इस समय कोई बड़ा चेहरा मौजूद नहीं है। ब्लू ब्रांड को रोमन रेंस की वजह से फायदा होता है। इस हफ्ते पूरे शो में Money In the Bank पीपीवी के लिए बिल्डअप देखने को मिला। कुछ MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले देखने को मिले और कई चौंकाने वाले चेहरे सामने आए। कुछ बड़े सुपरस्टार्स की हार इनमें देखने को मिली।
रेड ब्रांड में इस बार कुल मिलाकर 5 क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो कितना जबरदस्त रहा होगा। इसके अलावा बॉबी लैश्ले और रिया रिप्ली के मैच का ऐलान MITB के लिए कर दिया गया। साथ ही अगले हफ्ते Raw के लिए भी दो जबरदस्त मैचों का ऐलान कंपनी ने किया।
यह भी पढ़ें: WWE की 3 महिला रेसलर्स जो अपने पिता की सफलता से आगे जा सकीं और 2 जो ऐसा नहीं कर सकीं
मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और जेवियर वुड्स के बीच जबरदस्त मैच फैंस को देखने को मिला। वुड्स ने शुरूआत में लैश्ले की हालत खराब कर दी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। WWE को अब कुछ नया सोचना पड़ेगा। अगर व्यूअरशिप का हाल ऐसा ही रहा तो आगे जाकर काफी नुकसान हो सकता है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!