पिछला रॉ एपिसोड काफी धमाकेदार रहा, जहां लंबे इंतजार के बाद एजे स्टाइल्स अपना रॉ डेब्यू करते हुए नजर आए। स्टाइल्स के साथ ही अन्य कुछ रैसलर भी रॉ में अपना डेब्यू कर चुके हैं। मंडे नाइट रॉ के लिए एक बुरी बात यह है कि रोमन रेंस अब शो का हिस्सा नहीं होंगे, और वे स्मैकडाउन लाइव में लड़ते हुए नजर आएंगे। अच्छी बात यह है कि एजे स्टाइल्स, एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे, लेसी इवांस अब औपचारिक तौर से मंडे नाइट रॉ का हिस्सा बन चुके हैं।
इस बार रॉ का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि हमें नई स्टोरीलाइन शुरू होती हुई नजर आएंगी। साथ ही यह बात भी पता चलेगी कि क्या इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के स्मैकडाउन लाइव में जाने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रॉ में आएगी या नहीं?
आइए जान लेते हैं उन पांच रैसलर के बारे में, जिनके ऊपर इस रॉ के एपिसोड में सभी की नजरें होने वाली हैं।
#5 सैथ राॅलिंस
रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद से सैथ रॉलिंस काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। पिछले रॉ के एपिसोड में हमने उनका एक टैग टीम मुकाबला देखा, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले को हराया। रोमन रेंस के स्मैकडाउन लाइव और डीन एम्ब्रोज के WWE छोड़ने के बाद एक बात तो कन्फर्म है कि सैथ रॉलिंस लंबे समय के लिए WWE के फेस रैसलर होने वाले हैं।
इस रॉ के एपिसोड में वे एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रख सकते हैं, जिसके बाद उनका मुकाबला किसी रैसलर के साथ हो सकता है। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन या बॉबी लैश्ले में से कोई उन्हें इंटरप्ट कर सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एजे स्टाइल्स
लंबे समय के बाद एजे स्टाइल्स ने आखिरकार अपना डेब्यू रॉ में कर ही लिया और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। एजे स्टाइल्स रॉ में आने के बाद सीधे ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चुनौती नहीं देंगे। बल्कि उनका मुकाबला रॉ के कुछ आम रैसलर्स के साथ देखने को मिल सकता है। अगले रॉ के एपिसोड में एजे स्टाइल्स एक प्रोमो देते हुए नजर आ सकते हैं, जहां वे रॉ में हुए अपने डेब्यू को लेकर बातचीत करेंगे।
#3 द मिज
पिछले रॉ के एपिसोड में स्टैफनी मैकमैहन द्वारा यह अनाउंस किया गया कि शेन मैकमैहन रॉ का हिस्सा होने वाले हैं। जिसके तुरंत बाद द मिज ने आकर शेन मैकमैहन के ऊपर हमला कर दिया।
ऑफिशियल साइट में WWE ऐसा दिखा रही है कि द मिज की स्टोरीलाइन शेन मैकमैहन के साथ खत्म नहीं हुई है? ऐसे में, अगले रॉ के एपिसोड में द मिज एक प्रोमो देते हुए नजर आ सकते हैं, जहां वे रैसलमेनिया 35 में मिली शेन मैकमैहन से हार के बारे में बातचीत करेंगे।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
पिछले रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और EC3 के बीच एक मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने EC3 के ऊपर हमला कर दिया, जिस कारण यह मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका।
इससे एक बात स्पष्ट होती है कि भविष्य में यह दोनों रैसलर के बीच एक लंबी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। अगले रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन की किसी मुकाबले के दौरान, EC3 उन्हें इंटरप्ट कर सकते हैं, जिस कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ सकता है।
#1 लेसी इवांस
रैसलमेनिया के बाद से ही लेसी इवांस और बैकी लिंच की बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। पिछले मंडे नाइट रॉ में नटालिया को हराने के बाद लेसी इवांस ने एक बात साबित कर दी है कि वो विमेंस चैम्पियनशिप की प्रबल दावेदार हैं।
अगले रॉ के एपिसोड में लेसी इवांस एक प्रोमो देते हुए नजर आएंगी, जहां वो द मैन बैकी लिंच को निशाना बनाते हुए बातें कर सकती हैं। इसी दौरान बैकी लिंच उनके ऊपर हमला भी करते हुए नजर आ सकती हैं।