WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थीं। क्योंकि किसी पीपीवी से अगला Raw एपिसोड अक्सर धमाकेदार ही साबित होता है। वहीं रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे उससे पहले हर एक शो महत्वपूर्ण बनता जा रहा है।
Raw की शुरुआत The Miz TV सैगमेंट से हुई, जिसमें बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने मिज़ (Miz) को धमकी दी कि वो मौजूदा चैंपियन का बुरा हाल कर देंगे। शो में नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल (Riddle), द न्यू डे (The New Day), शेमस (Sheamus) और डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) की जीत भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: Elimination Chamber 2021 के बाद पहली Raw से गदगद हुए फैंस
शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और बॉबी लैश्ले का धमाकेदार मैच भी लड़ा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन अच्छी और बुरी बातों के बारे में आपको बताएंगे, जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 22 फरवरी, 2021
Raw में असुका vs शार्लेट स्टोरीलाइन की शुरुआत- अच्छा
Raw में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर का सामना शार्लेट और Raw विमेंस चैंपियन असुका की टीम से हुआ। द क्वीन मैच के दौरान काफी गुस्से में नजर आईं और उन्होंने बैज़लर की बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दी।
लेकिन जब जैक्स को टैग मिला तो मैच की स्थिति बदली हुई नजर आई। दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखी गई और इसी दौरान शार्लेट, बैज़लर को ड्रॉप किक लगाने का प्रयास कर रही थीं, जो उन्हीं की पार्टनर असुका को जा लगी।
यही उनकी टीम की हार का कारण बनी। शार्लेट ने असुका के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन चैंपियन ने उन्हें धक्का दे दिया। ये इस बात के संकेत हैं कि शार्लेट और असुका के बीच संबंधों में खटास पड़ने लगी है। इस स्टोरीलाइन का फैंस पिछले कई महीनों से इंतज़ार कर रहे थे और अब आखिरकार उनकी इस मांग को पूरा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ऐज ने Wrestlemania 37 में रोमन रेंस को चैलेंज किया है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
ड्रू मैकइंटायर का नजर ना आना- बुरा
एक दिन पहले WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अपने वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था। लेकिन तभी द मिज़ ने Money In The Bank ब्रीफ़केस के साथ एंट्री ली, कैशइन किया और नए चैंपियन बने।
उम्मीद थी कि Raw में वो मिज़ से अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन बदला तो दूर वो शो में नजर नहीं आए। क्या इसे इस बात का संकेत माना जाए कि WWE पूर्व चैंपियन को Fastlane 2021 के बिल्ड-अप से दूर रखने की कोशिश कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर Wrestlemania 37 की चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर पड़ सकता है।
बॉबी लैश्ले की WWE Championship स्टोरीलाइन में एंट्री- अच्छा
बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी, फैंस तभी से उम्मीद लगाए बैठे थे कि आखिर कब उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दिया जाएगा। आखिरकार अब वो समय आ ही गया, जब उनके WWE चैंपियन बनने के संकेत मिलने लगे हैं और साथ ही उन्हें इस साल अपना Wrestlemania मोमेंट भी मिल सकता है।
पहले Elimination Chamber 2021 में ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करना और इस हफ्ते Raw में ये सुनिश्चित कर दिया गया कि लैश्ले ही द मिज़ को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन भी सैगमेंट में नजर आए, लेकिन मेन इवेंट में लैश्ले के हाथों मिली हार के बाद उनके इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बने रहने पर संकेत के बादल मंडरा रहे हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को कमजोर दिखाना- बुरा
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में Raw में वापसी की है और इस हफ्ते उन्होंने WWE चैंपियनशिप मैच मिलने का दावा किया। उन्हें चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका तो मिला, लेकिन बॉबी लैश्ले ने मेन इवेंट में जीत दर्ज कर द मॉन्स्टर अमंग मेन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
स्ट्रोमैन पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं, गोल्डबर्ग जैसे महान सुपरस्टार को मात दे चुके हैं, इसके बावजूद लैश्ले के खिलाफ आसान हार उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर उन्हें इसी तरह हार मिलती रही, तो लोगों के लिए ये समझ पाना कठिन नहीं होगा कि WWE ने उनके सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक को Wrestlemania 37 से बाहर रखा है।