Raw के मेन इवेंट में मचे जबरदस्त धमाल के बाद रेटिंग्स का हुआ खुलासा, जानिए WWE को फायदा हुआ या नुकसान?

wwe raw ratings this week
Raw की इस हफ्ते रेटिंग्स सामने आई

Raw: WWE Raw इस समय अमेरिकन फुटबॉल सीजन से कड़ी प्रतिद्वंदिता झेल रही है, जिसका असर व्यूअरशिप पर भी पड़ रहा है। रॉ (Raw) का इस हफ्ते सामना ना केवल फुटबॉल मैच बल्कि MLB के 2 प्लेऑफ गेम्स से भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद पिछले हफ्ते की तुलना में व्यूअरशिप में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है।

Wrestlenomics ने अपनी हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि रेड ब्रांड के शो ने इस हफ्ते 1.476 मिलियन व्यूअरशिप बटोरी थी। वहीं 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में शो की रेटिंग 0.46 रही। पिछले हफ्ते Raw की व्यूअरशिप 1.483 मिलियन रही थी, इसलिए व्यूअरशिप में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन 18-49 डेमोग्राफिक्स में 2 प्रतिशत का सुधार देखा गया है।

Raw में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सैगमेंट वो रहा जहां कोडी रोड्स और डेमियन प्रीस्ट का जबरदस्त ब्रॉल देखा गया था। उस सैगमेंट की व्यूअरशिप और डेमो रेटिंग क्रमशः 1.67 मिलियन और 0.50 रही। समय बीतने के साथ शो की व्यूअरशिप घटती रही, जो इवेंट के अंतिम चरण में 1.308 मिलियन तक नीचे चली गई थी।

Raw में WWE Crown Jewel का शानदार स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखा गया

Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने की थी। इस सैगमेंट में कोडी रोड्स, जे उसो और रिया रिप्ली समेत कई सुपरस्टार्स बाहर आए, वहीं प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉनघ के साथ मिलकर रोड्स के पैर को चोटिल कर दिया था। वहीं इसी सैगमेंट में द अमेरिकन नाइटमेयर और डेमियन प्रीस्ट ने Crown Jewel 2023 में सिंगल्स मैच लड़ने के लिए हामी भरी थी

इसके अलावा बैकी लिंच ने इंडी हार्टवेल के खिलाफ शानदार मैच लड़ते हुए अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था, लेकिन वो अब NXT Halloween Havoc में लायरा वेल्किरिया के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप हार चुकी हैं। वहीं लोगन पॉल की रेड ब्रांड में वापसी हुई, जहां उन्होंने मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो पर तंज कसा और उनकी रिकोशे के साथ फ्यूचर स्टोरीलाइन को भी टीज़ किया गया

दूसरी ओर WWE की दोनों ब्रांड्स के जनरल मैनेजर्स एडम पीयर्स और निक एल्डिस के बीच दुश्मनी गहरी होती जा रही है, जिसके जरिए Survivor Series 2023 में Raw और SmackDown की लड़ाई को टीज़ किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now