अमेरिका के डैनवर में हुआ रॉ का इस बार का एपिसोड द शील्ड से कहीं ज्यादा डीन एम्ब्रोज़ के इर्द-गिर्द घूमा। मेन इवेंट मैच खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ शील्ड को धोखा देकर हील टर्न लेने वाले हैं। उस पल मानों रॉ देख रहे लाखों फैंस की सांसें थम गई। आखिर में द शील्ड बनी रही और डीन एम्ब्रोज़ अपने भाइयों के साथ ही आकर खड़े हुए।
दरअसल रॉ की शुरुआत से ही डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने डीन को भड़काना शुरु कर दिया था। द लुनाटिक फ्रिंज के हाव-भाव को देखकर लग रहा था कि वो इस चाल में फंसने जा रहे हैं। इसी बात को लेकर बैकस्टेज कई सारे सैगमेंट दिखे, जिसमें शील्ड के खिलाफ डीन को करने की कोशिश की गई। हालांकि ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और स्ट्रोमैन की तिकड़ी इसमें कामयाब नहीं हुई।
आइए देखते हैं कि इस चीज़ को लेकर दुनिया भर के फैंस ने किस तरह अपनी राय दी
(मैच की एंडिंग देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हुई)
(डीन एम्ब्रोज़ के बिना शील्ड पूरी ही नहीं हो सकती)
(डीन एम्ब्रोज़ बेस्ट हैं)
(मुझे अच्छा लगा कि शील्ड नहीं टूटी। भले ही डीन अपनी टीम खिलाफ हील टर्न ले लेते, तब भी डीन को ही सपोर्ट करती। डीन एम्ब्रोज़ मेरे फेवरेट रैसलर हैं)
(डीन पागल लोगों के साथ जाकर नहीं मिले)
(शील्ड मेन इवेंट में है तो इसका मलतब है कि तगड़ा और जबरदस्त होगा )
(डीन एम्ब्रोज़ ने आखिर में सभी को लगभग हार्ट अटैक दे ही दिया था)
(द शील्ड WWE की सबसे डॉमिनेटिंग टीम हैं, ये हमेशा उनका यार्ड रहेगा)
(रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन को स्पीयर मारकर मैच जीता)
(भगवान का शुक्र है कि द शील्ड एक साथ है)
(बहुत ही शानदार मेन इवेंट मैच था। रिंग में पहले कभी इतने सारे रैसलरों के एक साथ वेस्ट पहने नहीं देखा)
(इस पल में लगा कि ना जाने अब क्या होने वाला है)