अमेरिका के डैनवर में हुआ रॉ का इस बार का एपिसोड द शील्ड से कहीं ज्यादा डीन एम्ब्रोज़ के इर्द-गिर्द घूमा। मेन इवेंट मैच खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ शील्ड को धोखा देकर हील टर्न लेने वाले हैं। उस पल मानों रॉ देख रहे लाखों फैंस की सांसें थम गई। आखिर में द शील्ड बनी रही और डीन एम्ब्रोज़ अपने भाइयों के साथ ही आकर खड़े हुए।दरअसल रॉ की शुरुआत से ही डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने डीन को भड़काना शुरु कर दिया था। द लुनाटिक फ्रिंज के हाव-भाव को देखकर लग रहा था कि वो इस चाल में फंसने जा रहे हैं। इसी बात को लेकर बैकस्टेज कई सारे सैगमेंट दिखे, जिसमें शील्ड के खिलाफ डीन को करने की कोशिश की गई। हालांकि ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और स्ट्रोमैन की तिकड़ी इसमें कामयाब नहीं हुई।आइए देखते हैं कि इस चीज़ को लेकर दुनिया भर के फैंस ने किस तरह अपनी राय दीMe during that ending 😅😅😅 #DeanAmbrose #RAW #TheShield @DeanAmbroseNet pic.twitter.com/6MXsloVkEn— Estefany Sanchez (@estefanyenglish) September 25, 2018(मैच की एंडिंग देखकर बहुत ही ज्यादा खुश हुई)Without Dean Ambrose #TheShield is incomplete.. Not even , without any member The Shield is incomplete. #Brotherhood❤️#BelieveInTheShield👊#HoundsOfJustice 🔥— Sana Ahmed (@SanaAhmed004) September 25, 2018(डीन एम्ब्रोज़ के बिना शील्ड पूरी ही नहीं हो सकती)Dean Ambrose is the best man ever exist 😎👊🔥❤️#TheShield #DeanAmbrose #RAW #WWE pic.twitter.com/PWiQXIaRdN— shaghayegh ⚡️ (@_shaqayegh_) September 25, 2018(डीन एम्ब्रोज़ बेस्ट हैं)I’m glad nothing happened....just #TheShield doing what they do best. Tbh I wouldn’t have cared if Dean turned on them...just saying that I’m a die hard Dean Ambrose fan! I have no regrets! https://t.co/A6rtiUMz04— Jennifer Ream (@JenniferReam3) September 25, 2018(मुझे अच्छा लगा कि शील्ड नहीं टूटी। भले ही डीन अपनी टीम खिलाफ हील टर्न ले लेते, तब भी डीन को ही सपोर्ट करती। डीन एम्ब्रोज़ मेरे फेवरेट रैसलर हैं)My boys 😭❤ #RAW #TheShield @WWERomanReigns #DeanAmbrose @WWERollins #SethRollins #RomanReigns pic.twitter.com/qXolTxHiuS— elizabeth (@elizzybeth_T) September 25, 2018@TheDeanAmbrose does not align with #stupidpeople #orcowards #TheShield stands strong— Toni G Hilliker (@troubledspirits) September 25, 2018(डीन पागल लोगों के साथ जाकर नहीं मिले)When #TheShield is in the main event it would be either great or amazing.— DR Choudhary (@drchoudhary615) September 25, 2018(शील्ड मेन इवेंट में है तो इसका मलतब है कि तगड़ा और जबरदस्त होगा )Dean trying to give us all a heart attack in that ending 😎😅😅 #DeanAmbrose #TheShield #raw @DeanAmbroseNet— Estefany Sanchez (@estefanyenglish) September 25, 2018(डीन एम्ब्रोज़ ने आखिर में सभी को लगभग हार्ट अटैक दे ही दिया था)#theshield is the best dominant force in WWE and it always their yard https://t.co/Se1bQnTALL— Saurabh Sonkar (@ImSaurabhSonkar) September 25, 2018(द शील्ड WWE की सबसे डॉमिनेटिंग टीम हैं, ये हमेशा उनका यार्ड रहेगा)The #BigDog, @WWERomanReigns hits a spear on Baron as #TheShield pick up a win! #Raw !!!👑🔥💪 pic.twitter.com/RzkndmwM6y— Anjali👑RomanEmpire👑 (@AnjaliReignsB2R) September 25, 2018(रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन को स्पीयर मारकर मैच जीता)Thank god #TheShield is still together! #RomanReigns has always cared abt Dean, revenging for his injury & all. I hope Dean stays with shield or at least with Roman 🤞 https://t.co/qV48GppyCE— Mithra (@MithraMeenu11) September 25, 2018(भगवान का शुक्र है कि द शील्ड एक साथ है)WHAT A MAIN EVENT, MNR‼️ Never before have we seen so many tactical vests in the #WWE ring‼️🤼‍♂️ 😂😂😂 #TheShield #AOP #RAW https://t.co/WrmlxJeF6a— BumTalk (@bumtalk_) September 25, 2018(बहुत ही शानदार मेन इवेंट मैच था। रिंग में पहले कभी इतने सारे रैसलरों के एक साथ वेस्ट पहने नहीं देखा)It was the moment of truth after #TheShield won the match For a moment we didn't know what he was gonna do pic.twitter.com/TGky3fDu2B— Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) September 25, 2018(इस पल में लगा कि ना जाने अब क्या होने वाला है)