WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड होने वाला है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) vs एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) के मैच की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा WWE ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस से राय मांगी है कि वो Raw में किन सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होते हुए देखना चाहते हैं।

यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कई नए फ्यूड्स शुरू होते हुए देखने को मिल सकते हैं। चूंकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए Raw के शो की नई शुरुआत होने वाली है इसलिए इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE Raw में हार के बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस के अलग होने के संकेत नहीं मिलना

इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन & रिडल vs एजे स्टाइल्स & ओमोस का रीमैच होना है। इससे पहले Crown Jewel में हुए मैच में स्टाइल्स & ओमोस की हार हुई थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में ऑर्टन & रिडल एक बार फिर स्टाइल्स & ओमोस को हराने में कामयाब रहेंगे। इस मैच के बाद स्टाइल्स & ओमोस के अलग होने के संकेत जरूर मिलना चाहिए।

वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ काम करते हुए लंबा वक्त बीत चुका है और इन दोनों ही सुपरस्टार्स को अलग होने पर कुछ नया काम करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो ओमोस के साथ टैग टीम के रूप में स्टाइल्स को अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम करने का मौका नहीं मिल पाया है और इन दोनों सुपरस्टार्स का जल्द अलग होना सही रहेगा।

3- WWE Raw में कैरियन क्रॉस के लिए फ्यूड शुरू नहीं करना

कैरियन क्रॉस को WWE Raw का हिस्सा बने हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक उन्हें किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान क्रॉस के नए फ्यूड की जरूर शुरूआत करनी चाहिए और ऐसा ना करना बड़ी गलती होगी।

बता दें, WWE ने यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के अगले चैलेंजर के लिए 4 सुपरस्टार्स के नाम दिए हैं और इन नामों में कैरियन क्रॉस का नाम भी शुमार है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि क्रॉस को प्रीस्ट का अगला चैलेंजर बनाया जाता है या नहीं।

2- WWE Raw में फिन बैलर को हील सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने की शुरूआत ना करना

फिन बैलर को WWE में पिछले दो पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा है और इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि अब उनके हील टर्न लेने का वक्त आ चुका है। वैसे भी, NXT में वापसी के बाद बैलर को हील टर्न लेने पर काफी सफलता मिली थी।

यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के जरिए बैलर के हील टर्न की शुरूआत होनी चाहिए। अगर बैलर को हील टर्न कराया जाता है तो रेड ब्रांड में बैलर की यह फ्रेश शुरूआत होगी। वैसे भी, बैलर अपने पूरे मेन रोस्टर करियर में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में ही काम करते हुए दिखाई दिए हैं।

1- इस हफ्ते Raw में ऐज को WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल ना करना

WWE Crown Jewel में ऐज ने सैथ रॉलिंस को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था और इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए ऐज नई शुरुआत करने वाले हैं। देखा जाए तो ऐज ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें इसका ईनाम जरूर मिलना चाहिए।

यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ऐज को WWE चैंपियनशिप पिक्चर में जरूर शामिल किया जाना चाहिए और ऐसा ना करना बड़ी गलती होगी। वैसे भी, WWE चैंपियन बिग ई के अगले चैलेंजर के लिए रेड ब्रांड में दूसरे सुपरस्टार्स के पास ऐज जितना मोमेंटम नहीं है।

Quick Links