WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड होने वाला है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) vs एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) के मैच की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा WWE ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस से राय मांगी है कि वो Raw में किन सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होते हुए देखना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कई नए फ्यूड्स शुरू होते हुए देखने को मिल सकते हैं। चूंकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए Raw के शो की नई शुरुआत होने वाली है इसलिए इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में हार के बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस के अलग होने के संकेत नहीं मिलना View this post on Instagram A post shared by Jordan Omogbehin (@thegiantomos)इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन & रिडल vs एजे स्टाइल्स & ओमोस का रीमैच होना है। इससे पहले Crown Jewel में हुए मैच में स्टाइल्स & ओमोस की हार हुई थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में ऑर्टन & रिडल एक बार फिर स्टाइल्स & ओमोस को हराने में कामयाब रहेंगे। इस मैच के बाद स्टाइल्स & ओमोस के अलग होने के संकेत जरूर मिलना चाहिए।वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ काम करते हुए लंबा वक्त बीत चुका है और इन दोनों ही सुपरस्टार्स को अलग होने पर कुछ नया काम करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो ओमोस के साथ टैग टीम के रूप में स्टाइल्स को अपनी पूरी क्षमता के अनुसार काम करने का मौका नहीं मिल पाया है और इन दोनों सुपरस्टार्स का जल्द अलग होना सही रहेगा।