WWE रॉ एपिसोड इस हफ्ते अमेरिका के मिलवॉकी शहर से लाइव आया। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार की गैरमौजूदगी में इस बार का रॉ एपिसोड बेहद ही साधारण सा लगा। सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के अलावा कोई भी सैगमेंट या मैच फैंस को अपनी ओर नहीं खींच पाया। अगर इस बार रॉ की व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिली, तो जरा भी हैरानी नहीं होगी।उबाऊ सैगमेंट और मैचों के बीच में कुछ गलतियां भी देखने को मिली, जो फैंस की नजरों से नहीं छिप पाई। लाइव शो होने के वजह से गलती होने के चांस बढ़ जाते हैं और तुरंत लाइव के दौरान गलती को एडिट नहीं किया जा सकता। हालांकि WWE यूट्यूब वीडियो में गलती वाले हिस्से को हटा देती है।आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते रॉ में क्या गलतियां हुईरोंडा राउज़ी प्रोमो करते हुए लड़खड़ाईंइस साल WWE रॉयल रंबल में डेब्यू करने वाली रोंडा राउज़ी के प्रोमो और मैचों में सुधार हो रहा है। राउडी मैच तो अच्छे लड़ रही हैं, लेकिन कभी-कभी उनके प्रोमो अच्छे नहीं होते। इस हफ्ते रॉ एपिसोड के दौरान भी रोंडा राउज़ी ने प्रोमो किया और प्रोमो करते वक्त उनकी जुबान लड़खड़ा गई।रॉ में नाया जैक्स और टैमिना स्नूका के खिलाफ रोंडा राउजी प्रोमो कर रही थीं। आपको बता दें कि TLC में रोंडा राउज़ी और नाया जैक्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होना है।Rough night ronda pic.twitter.com/TKt9NwNM1N— The Brass Ring (@TheBrassRing1) November 27, 2018WWE रॉ से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें