WWE Raw में Brock Lesnar की वापसी और धमाकेदार एपिसोड के बावजूद हुआ नुकसान, व्यूअरशिप में आई भारी गिरावट

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा
WWE Raw का एपिसोड बेहतरीन रहा

Raw: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के सफल आयोजन के बाद रेड ब्रांड के एपिसोड ने जरूर मोमेंटम जारी रखा। हालांकि, Raw के एपिसोड को व्यूअरशिप के मामले में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी के बावजूद कंपनी को उतना फायदा नहीं मिला है।

Wrestlenomics की रिपोर्ट के अनुसार WWE Raw के 3 जुलाई 2023 के एपिसोड को कुल 1.828 मिलियन लोगों ने देखा था। पिछले हफ्ते के मामले में रेड ब्रांड के शो में 7% गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच डेमो रेटिंग्स की बात की जाए, तो Raw के इस शो को 6 लाख 34 हजार लोगों ने देखा है।

इस हिसाब से देखा जाए तो P18-49 के मामले में शो को 0.49 की रेटिंग मिली है और यहां भी 20% तक का नुकसान हुआ है। PW Torch ने बताया कि Raw के पहले घंटे को 1,854,000 लोगों ने देखा। दूसरे घंटे इस शो के 1,843,000 व्यूअर्स रहे। हालांकि, तीसरे घंटे सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। दरअसल, तीसरे घंटे में व्यूअरशिप 1,787,000 हो गई।

रिया रिप्ली और नटालिया के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दौरान की रेटिंग्स सबसे ज्यादा रही थी। उस समय शो को 1.95 मिलियन लोग देख रहे थे। उम्मीद है कि WWE एक बार फिर से अच्छा मोमेंटम हासिल करके यहां से Raw ब्रांड की रेटिंग्स को ऊपर लेकर जाने की पूरी कोशिश करेगा।

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस के सैगमेंट से हुई। बाद में कोडी रोड्स आए और ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए उनके साथ ब्रॉल किया। सैथ का जजमेंट डे के साथ भी सैगमेंट देखने को मिला था। डेमियन प्रीस्ट ने एक सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा को पराजित किया। चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल ने टैग टीम टर्मोइल मैच जीता।

बैकी लिंच का ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क के साथ सैगमेंट देखने को मिला। अल्फा अकादमी और मैक्सिन डुप्री ने बड़ी जीत हासिल की। रिया रिप्ली ने नटालिया को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया। ड्रू मैकइंटायर ने इम्पीरियम की हालत खराब की। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच हुआ, जहां जबरदस्त बवाल मचा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment