#4 बहुत ज्यादा निराश किया: इलायस
इस मैच के दौरान इलायस को एक ऐसे किरदार के तौर पर दिखाया गया जो उनके काम और उनके हुनर के मुताबिक नहीं था। यही वजह है कि ये सिक्स मैन मैच एक समय के बाद बोरिंग लगने लगा था। एक तरफ जहाँ मिज़ और मॉरिसन अपने काम को कर रहे थे तो वहीं किंग्स्टन, वुड्स और प्रीस्ट अपने काम को अच्छे से कर पा रहे थे।
एक दुख की बात ये थी कि इस दौरान इलायस सिर्फ प्रीस्ट को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। वहीं अगर WWE चाहे तो इलायस को एक अच्छा मौका दे सकती है और फिर इनकी और रायकर की टीम को टैग टीम वाली डिवीजन का हिस्सा बनाकर दोनों के करियर और किरदार को फायदा पहुँचा सकती है।
#3 बहुत ज्यादा प्रभावित किया: ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने शो में दो मैच लड़े जिसमें से एक में वो एक टैग टीम थे जबकि दूसरे में वो एक दूसरे से लड़ रहे थे। सिंगल्स मैच के दौरान ब्रॉन का प्रदर्शन देखते ही बनता था। इस मैच के दौरान उन्होंने अपना पूरा दमखम लगा दिया और WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।
ब्रॉन इस मौके के हकदार थे, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने खुद के काम, किरदार और अंदाज में काफी बदलाव किया है और इस बदलाव ने उन्हें फायदा पहुंचाया है। अब बॉबी लैश्ले को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में दो अद्भुत विरोधियों से लड़ना होगा पर क्या वो ही मैच के अंत में चैंपियन रहेंगे, ये देखना होगा।