#2 बहुत ज्यादा निराश किया: मैंडी रोज
मैंडी रोज एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उन्होंने इस बात को साबित किया है। इसके बावजूद उन्हें ना तो वैसे मौके मिलते हैं और ना ही कहानियाँ जिनमें वो खुद को साबित कर सकें। ये बेहद बुरी बात है, खासकर इसलिए क्योंकि इससे एक रेसलर का करियर और किरदार दोनों ही खराब हो रहे हैं।
मैंडी ने शो के दौरान पहले शायना बैजलर और नाया जैक्स की टीम के साथ एक मजाक किया और उसकी सजा के तौर पर सोन्या डेविल ने मैंडी और सस्पेंशन के बाद वापस आईं शार्लेट फ्लेयर के बीच एक मैच घोषित कर दिया। मैच में मैंडी ने अपने काम को अच्छा करने का प्रयास किया पर शार्लेट को जीत मिली और मैंडी का किरदार खराब हो गया।
#1 बहुत ज्यादा प्रभावित किया: टी-बार
टी-बार और उनके पार्टनर ने शो की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक हैंडीकैप मैच में लड़ाई की जिसे ब्रॉन स्ट्रोमैन डिसक्वालिफ़िकेशन के माध्यम से जीतने में सफल रहे। इसके बाद इन दोनों ने ब्रॉन पर अटैक कर दिया जिसकी वजह से ड्रू को रिंग में आकर ब्रॉन की मदद करनी पड़ी और एक टैग टीम मैच की शुरुआत हो गई।
मैच के दौरान टी-बार ने प्रदर्शन को बेहतर किया और वो रिंग में ज्यादा नजर आए। यहाँ तक कि ड्रू के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक लड़ाई की जो उनके लिए एक अच्छी बात है। अगर क्रिएटिव टीम इसी प्रकार से टी-बार को पुश देती रही तो आनेवाले समय में हमें काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा।