Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला। जैसा कि उम्मीद थी, यह काफी शानदार शो साबित हुआ। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) चौंकाने वाली वापसी करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा ल्यूक गैलोज (Luke Gallows) & कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) की भी सरप्राइज वापसी देखने को मिली।साथ ही, रेड ब्रांड के इस एपिसोड में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को धमाकेदार बनाने की कोशिश की थी लेकिन इस एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।4- WWE Raw में बेली की एक और हारSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Control back in favor of Damage CTRL!#WWERaw #WWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE269Control back in favor of Damage CTRL!#WWERaw #WWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE https://t.co/DOp9zkF5J1WWE सुपरस्टार बेली ने इस हफ्ते Raw में कैंडिस लेरे का सिंगल्स मैच में सामना किया। इस मैच में कैंडिस लेरे ने रोलअप के जरिए बेली को हराया था और बता दें, यह बेली की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले बेली को हाल ही में संपन्न हुए Extreme Rules में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ लैडर मैच में हार का सामना करना पड़ा था।देखा जाए तो लगातार दो हार से बेली के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है और इस हफ्ते Raw में उन्हें हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था। बता दें, रेड ब्रांड में मिली हार से बेली काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने मैच के बाद कैंडिस लेरे के अलावा उन्हें बचाने आईं बियांका ब्लेयर पर भी अपने साथियों की मदद से जबरदस्त हमला कर दिया था।3- ओमोस का इस हफ्ते भी फिउड शुरू नहीं होनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thanks for coming!@TheGiantOmos picks up the W.#WWERaw #WWE216Thanks for coming!@TheGiantOmos picks up the W.#WWERaw #WWE https://t.co/frbzbI5ojLWWE सुपरस्टार ओमोस को पिछले काफी समय से कुछ खास बुकिंग नहीं मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अभी तक ओमोस के लिए कोई बड़ा प्लान तैयार नहीं कर पाई है। बता दें, कंपनी जब भी ओमोस का टेलीविजन पर इस्तेमाल करती है तो वो अक्सर लोकल टैलेंट्स का ही सामना करते हुए दिखाई देते हैं।फैंस को ओमोस के इन मैचों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं होती है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ओमोस का लोकल रेसलर्स के खिलाफ मैच कराने के बजाए उनके नए फिउड की शुरूआत करनी चाहिए थी। अगर ऐसा होता तो ओमोस का बेहतर इस्तेमाल हो पाता और फैंस का भी ओमोस की ओर ध्यान आकर्षित होता।2- एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते अलग-अलग तरह के मैच देखने को मिले लेकिन हैरानी की बात यह है कि शो में एक भी टैग टीम मैच देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो टैग टीम डिवीजन को इस तरह इग्नोर करना सही नहीं है और शो में कम-से-कम एक टैग टीम मैच का आयोजन किया जाना चाहिए था। वैसे भी, मौजूदा समय में WWE में टैग टीम्स की भरमार हो चुकी है।देखा जाए तो द उसोज WWE की दोनों टैग टीम चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स SmackDown का हिस्सा हैं। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस होने के बावजूद भी द उसोज कुछ ही मौकों पर Raw में नजर आते हैं। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि टैग टीम टाइटल्स के बिना Raw के टैग टीम डिवीजन में रोमांच में कमी आई है।1- सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले का यूएस चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट में नहीं कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में DX का सैगमेंट देखने को मिला था। हालांकि, यह सैगमेंट उतना खास नहीं था और देखा जाए तो इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले के यूएस चैंपियनशिप मैच का आयोजन किया जाना चाहिए था। बता दें, इस मैच में टाइटल चेंज देखने को मिला था।इस मैच में सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस ढाई साल से ज्यादा समय बाद चैंपियन बने हैं इसलिए उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना यादगार पल था। यही कारण है कि इस मैच को शो के मेन इवेंट में कराना ज्यादा बेहतर होता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।