Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कई एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला। वहीं, जे उसो (Jey Uso) ने टैग टीम मैच में अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
इसके अलावा जजमेंट डे ने आर-ट्रुथ को अपना शिकार बनाना जारी रखा। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड अच्छा था लेकिन इस शो में कुछ साधारण चीज़ें भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में Tyler Bate & Pete Dunne का R-Truth की मदद करने का ज्यादा मतलब बनता था
आर-ट्रुथ ने इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में जेडी मैकडॉना का सामना किया था। ट्रुथ ने इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी लेकिन अंत में जेडी उन्हें अपना फिनिशर देकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। वहीं, मुकाबले के बाद उनपर जजमेंट डे ने जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद DIY (जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा) ने आकर पूर्व आईसी चैंपियन को हमले से बचाया था।
देखा जाए तो टायलर बेट & पीट डन ने पिछले हफ्ते SmackDown में DIY को हराकर Elimination Chamber में जजमेंट डे के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। यही कारण है कि DIY से ज्यादा टायलर & डन का आकर आर-ट्रुथ को बचाने का मतलब बनता था। इस चीज़ के जरिए जजमेंट डे vs टायलर बेट & पीट डन मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो सकता था।
3- WWE Raw में Sami Zayn की एक और हार
सैमी ज़ेन को WWE में वापसी के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। सैमी कुछ हफ्ते पहले Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मिली हार के अलावा पिछले हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच भी नहीं जीत पाए थे। वहीं, इस हफ्ते Raw में शिंस्के नाकामुरा ने ड्रू की मदद से ज़ेन को हराया था।
यह पूर्व अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन की वापसी के बाद सिंगल्स मैचों में लगातार तीसरी हार है और वो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। देखा जाए तो सैमी ज़ेन ब्लडलाइन से अलग होने के बाद बहुत बड़े स्टार बन गए थे। हालांकि, मौजूदा समय में लगातार मिल रही हार की वजह से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
2- WWE Raw में Gunther का टैग टीम मैचों में खराब रिकॉर्ड जारी रहना
गुंथर ने आईसी चैंपियन के रूप में WWE में अपना दबदबा बना रखा है। हालांकि, इम्पीरियम लीडर का टैग टीम मैचों में रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है। बता दें, गुंथर ने इस हफ्ते Raw में जियोवानी विंची & लुडविग काइजर के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में जे उसो & न्यू डे का सामना किया था।
इस मुकाबले में मेन इवेंट जे ने लुडविग को स्पलैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके साथ ही गुंथर की टैग टीम मैचों में लगातार हार का सिलसिला जारी है। यह कहना मुश्किल है कि WWE अपने सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक को टैग टीम मैचों में इस तरह की बुकिंग क्यों दे रही है।
1- WWE Raw में अगले हफ्ते Drew Mcintyre vs Cody Rhodes मैच बुक करना
WWE Raw में पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर की कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। ड्रू ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में कोडी पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। वहीं, रोड्स इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए मैच के बाद मैकइंटायर पर हमला करते हुए दिखाई दिए।
अब अगले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ी गलती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के लिए रोड टू WrestleMania का समय काफी महत्वपूर्ण है और ये दोनों ही इस वक्त हारना डिजर्व नहीं करते हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE अगले हफ्ते होने जा रहे ड्रू vs कोडी के मैच का किस तरह अंत करने वाली है।