WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी का ऐलान हुआ। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs जे उसो (Jey Uso) का बड़ा मुकाबला देखने को मिला।

इन सब चीज़ों की वजह से Raw का यह एपिसोड काफी शानदार बन गया। इसके साथ ही रेड ब्रांड में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में The Miz का बेबीफेस होने के बावजूद हील की तरह व्यवहार करना

द मिज़ ने गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री लेने के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था। इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में आमना-सामना हुआ और इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसा। जल्द ही, द मिज़ और गुंथर के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरुआत हो गई।

मिज़ ने इस ब्रॉल के दौरान गुंथर पर दबदबा बनाने के लिए उन्हें लो ब्लो दे दिया। देखा जाए तो इस फिउड के दौरान मिज़ बेबीफेस की भूमिका में हैं इसलिए उन्हें गुंथर के खिलाफ ब्रॉल के दौरान हील जैसा व्यवहार करने के लिए बुक करना समझ से परे हैं। अगर द मिज़ इस ब्रॉल के दौरान बिना लो ब्लो का सहारा लिए गुंथर को धराशाई करते तो इस चीज़ का ज्यादा प्रभाव पड़ता।

3- WWE Raw में Jey Uso के पिन होने का सिलसिला जारी रहना

जे उसो WWE में द ब्लडलाइन से अलग होने के बाद बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और उनकी फैंस के बीच लोकप्रियता बढ़ चुकी है। द ब्लडलाइन का हिस्सा रहते हुए जे को पिन करना काफी मुश्किल था। हालांकि, Raw का हिस्सा बनने के बाद से ही वो कई बार पिन हो चुके हैं।

इस हफ्ते Raw में WarGames एडवांटेज मैच में जे उसो को ड्रू मैकइंटायर ने फ्यूचर शॉक डीडीटी देकर पिन करते हुए हराया था। बता दें, यह जे उसो की पिनफॉल के जरिए लगातार चौथी हार है। देखा जाए तो इससे जे को काफी नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि WWE द्वारा पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को लगातार पिन होने के लिए बुक करना बंद कर देना चाहिए।

2- WWE Survivor Series में CM Punk के खिलाफ संभावित मैच से पहले Shinshuke Nakamura को क्लीन जीत नहीं देना

ऐसा लग रहा है कि शिंस्के नाकामुरा का Survivor Series में सीएम पंक के खिलाफ मैच देखने को मिल सकता है। शिंस्के कई मौकों पर पंक की WWE में वापसी होने के संकेत दे चुके हैं। इस संभावित मुकाबले से पहले नाकामुरा ने इस हफ्ते Raw में चैड गेबल को हराया।

हालांकि, जापानी स्टार ने रोलअप का सहारा लेकर गेबल को हराया। अगर शिंस्के नाकामुरा को WWE Survivor Series में सीएम पंक का सामना करना है तो उन्हें रोलअप के जरिए जीत देना सही नहीं था। इसके बजाए नाकामुरा को Raw में चैड गेबल के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में जीत के लिए बुक करना चाहिए था।

1- WWE दिग्गज Randy Orton की वापसी सरप्राइज नहीं रखना

कोडी रोड्स को इस हफ्ते Raw में Survivor Series में होने जा रहे WarGames मैच के लिए अपनी टीम के 5वें मेंबर का खुलासा करना था। इसके बाद उन्होंने शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का अपनी टीम के आखिरी पार्टनर के रूप में ऐलान किया। बता दें, ऑर्टन Survivor Series WarGames के जरिए WWE टीवी पर अपनी वापसी करने वाले हैं

देखा जाए तो Survivor Series के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। यही कारण है कि WWE ने पहले ही रैंडी ऑर्टन की वापसी का ऐलान करके बड़े सरप्राइज को खराब कर दिया। अधिकतर फैंस भी दिग्गज की वापसी को सरप्राइज नहीं रखने की वजह से नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now