Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह रॉ (Raw) का Halloween स्पेशल एपिसोड था और इस शो के जरिए रेड ब्रांड की तरफ से आखिरी बार क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 का बिल्ड-अप देखने को मिला। Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नज़र आए थे।इसके अलावा शो के मेन इवेंट में नए चैंपियंस मिले। इन सब चीज़ों के अलावा भी रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी और साथ ही, इस शो में कई गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में निकी क्रॉस को पहले ही मैच में हार मिलनाWWE@WWECan Nikki Cross knock off #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE?1156216Can Nikki Cross knock off #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE? https://t.co/45f8U4IV6WWWE Raw में पिछले हफ्ते निकी क्रॉस की पुराने कैरेक्टर में वापसी हुई थी और उनके दखल की वजह से बियांका ब्लेयर को हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से निकी क्रॉस का इस हफ्ते बियांका के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह निकी का पुराने कैरेक्टर में वापसी के बाद पहला मैच था।यही कारण है कि उम्मीद थी कि इस मैच में निकी क्रॉस की जीत होगी। हालांकि, बियांका ब्लेयर इस मैच में निकी क्रॉस को हराने में कामयाब रही थी और निकी को पुराने कैरेक्टर में वापसी के बाद पहले ही मैच में हार मिलना बड़ी गलती है। अगर निकी को इसी तरह आगे भी हार मिलती है तो उन्हें पुराने कैरेक्टर में वापसी कराने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।3- मैच के बाद द ओसी को कमजोर दिखानाXylot Themes@XylotThemesDamian Priest vs Karl Anderson is underway!! #WWERAW5Damian Priest vs Karl Anderson is underway!! #WWERAW https://t.co/SxK70mLf2RWWE Raw में इस हफ्ते द ओसी के कार्ल एंडरसन ने सिंगल्स मैच में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट को हराया था। इस मैच के बाद जजमेंट डे ने द ओसी के सभी मेंबर्स पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो जजमेंट डे को हमेशा ही मजबूत दिखाया जाता है इसलिए इस हफ्ते जजमेंट डे के खिलाफ द ओसी को मजबूत दिखाना चाहिए था।वैसे भी, इन दो फैक्शंस के बीच Crown Jewel में मैच होने जा रहा है और इस हफ्ते Raw में इस मैच को हाइप करने का आखिरी मौका था। अगर द ओसी Raw में हुए मैच के बाद हुए ब्रॉल में जजमेंट डे की हालत खराब करते तो Crown Jewel में इन दोनों टीम्स के बीच होने जा रहे मैच के बिल्ड-अप का बेहतर अंत हो पाता।2- इयो स्काई & डकोटा काई से काफी जल्दी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस लेना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में इयो स्काई & डकोटा काई ने एलेक्सा ब्लिस & असुका के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इस मैच में एलेक्सा & असुका ने इयो & डकोटा को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। देखा जाए तो इतनी जल्दी इयो स्काई & डकोटा काई से टाइटल वापस लेना सही नहीं है।बता दें, इयो स्काई & डकोटा काई को चैंपियन बने हुए केवल 49 दिन हुए थे। इससे पहले राकेल रॉड्रिगेज & आलिया से भी काफी जल्दी टाइटल्स वापस ले लिए गए थे। देखा जाए तो जल्दी-जल्दी टाइटल चेंज होने से इस टाइटल की वैल्यू में कमी आएगी इसलिए इस हफ्ते Raw में इयो स्काई & डकोटा काई को विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारने के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।1- WWE Crown Jewel में ब्रे वायट की अपीयरेंस को सरप्राइज नहीं रखनाWrestle Ops@WrestleOpsBray Wyatt confirmed for Crown Jewel this Saturday! #WWERAW95298Bray Wyatt confirmed for Crown Jewel this Saturday! #WWERAW https://t.co/a7aytqVL55WWE ने इस हफ्ते Raw में ऐलान किया कि ब्रे वायट Crown Jewel में मौजूद रहेंगे। देखा जाए तो WWE के पास इस इवेंट में ब्रे वायट की अपीयरेंस को सरप्राइज रखने का ऑप्शन था। कंपनी ने शायद ज्यादा-से-ज्यादा फैंस को आकर्षित करने के लिए यह फैसला किया है।देखा जाए तो अगर ब्रे वायट के Crown Jewel में अपीयरेंस को सरप्राइज रखा जाता और वो शो में अचानक ही नज़र आते तो इससे फैंस काफी चौंक जाते। इस वजह से Crown Jewel का रोमांच बढ़ाने में मदद मिलती। उम्मीद है कि ब्रे वायट Crown Jewel में नज़र आकर कुछ बड़ा करते हुए दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।