WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो शो के दौरान देखने को मिलीं

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट अब समाप्त हो चुका है
WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट अब समाप्त हो चुका है

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है और इस शो की समाप्ति के साथ ही WWE ड्राफ्ट का भी समापन हो चुका है। इस ड्राफ्ट के दौरान Raw को कई बड़े सुपरस्टार्स मिले और इस वजह से आने वाले समय में रेड ब्रांड के बेहतर शोज देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस ड्राफ्ट में Raw के भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स को SmackDown का हिस्सा बनाया गया।

बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी देखने को मिली और अब Crown Jewel के लिए उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच तय किया जा चुका है। इसके अलावा WWE चैंपियन बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर का मैच भी इस इवेंट के लिए तय किया जा चुका है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान कुछ अच्छे मैच देखने को मिले लेकिन इसके साथ ही कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE Raw में विमेंस डिवीजन की दो बड़ी टीम्स को तोड़ना

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान नटालिया & टमीना विमेंस टैग टीम चैंपियंस रिया रिप्ली & निकी A.S.H का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, यह आखिरी मौका है जब नटालिया & टमीना टैग टीम बनाकर मैच लड़ती हुई दिखाई दी हों। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस टीम को WWE ड्राफ्ट में अलग किया जा चुका है। बता दें, ड्राफ्ट में टमीना को Raw जबकि नटालिया को SmackDown का हिस्सा बनाया गया है।

इसके अलावा शॉटजी & टीगन नॉक्स को भी ड्राफ्ट में अलग किया जा चुका है जहां शॉटजी SmackDown जबकि टीगन नॉक्स को Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। देखा जाए तो विमेंस टैग टीम डिवीजन में टीम्स की काफी कमी है और यही वजह है कि ड्राफ्ट में दो बड़ी टीम्स को अलग करना एक बड़ी गलती थी।

3- WWE Raw में अपोलो क्रूज के 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के संकेत देना

इस हफ्ते WWE Raw में बैकस्टेज 24/7 चैंपियन रेजी का सामना अपोलो क्रूज & कमांडर अजीज से हुआ। ऐसा लग रहा है कि WWE ने अपोलो के 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के संकेत दिए हैं। हालांकि, क्रूज जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में किये जाने की गलती नहीं की जानी चाहिए।

बता दें, ड्राफ्ट में कमांडर अजीज & अपोलो क्रूज को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा चुका है। यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में क्रूज को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।

2- WWE Raw में कीथ 'बियरकैट' ली का मैच नहीं होना

पिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान कीथ ली की हील सुपरस्टार के रूप में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने अकीरा टोजावा को बुरी तरह हराया था। यह बात तो पक्की है कि WWE कीथ ली को मॉन्स्टर के रूप में बुक करना चाहती है।

हालांकि, इस हफ्ते Raw में कीथ ली का मैच देखने को नहीं मिला और इस हफ्ते के शो के दौरान उनका मैच बुक नहीं करना एक बड़ी गलती थी। उम्मीद है कि आने वाले समय में रेड ब्रांड में कीथ ली के नियमित रूप से मैच देखने को मिलेंगे।

1- Raw Talk में वीर को जिंदर महल से अलग करना

इस हफ्ते WWE Raw Talk के दौरान वीर को जिंदर महल से अलग कर दिया गया, हालांकि, शैंकी अभी भी जिंदर के साथ बने रहेंगे। देखा जाए तो वीर को मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं और इतनी जल्दी उन्हें महल से अलग करना एक बड़ी गलती है।

अब जबकि, वीर को महल से अलग किया जा चुका है, यह देखना रोचक होगा कि उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है। बता दें, ड्राफ्ट में वीर को Raw द्वारा रिटेन किया गया जबकि जिंदर महल & शैंकी को SmackDown में भेजा जा चुका है।

Quick Links