Raw: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया और इस इवेंट में तीन बड़े मुकाबले बुक किए गए। इसके अलावा रेड ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी डिफेंड किया गया।
साथ ही, शो में कई शानदार चीज़ें देखने को मिलीं। WWE ने रेड ब्रांड में कुछ साधारण चीज़ें भी बुक की जिससे शो देखने का मजा किरकिरा हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं।
4- WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप मैच का नया चैलेंजर बनने के बाद The Miz को कमजोर दिखाना
इस हफ्ते Raw में आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। इस मैच में द मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड को पिन करके बड़ी जीत हासिल की। अब उन्हें WWE Survivor Series WarGames में मौजूदा चैंपियन गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
बता दें, आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद आईवार ने द मिज़ पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो लंबे समय तक मिली खराब बुकिंग की वजह से मिज़ के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद दिग्गज को कमजोर दिखाना नहीं चाहिए था। इससे Survivor Series में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच पर असर पड़ सकता है।
3- WWE Raw में Sami Zayn से काफी जल्दी MITB ब्रीफकेस वापस ले लेना
सैमी ज़ेन ने Crown Jewel 2023 में डेमियन प्रीस्ट के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते वक्त उनसे ब्रीफकेस ले ली थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि MITB ब्रीफकेस के लिए सैमी और प्रीस्ट के बीच फिउड देखने को मिल सकता है। हालांकि, एडम पीयर्स ने ब्रीफकेस वापस लेकर डेमियन को सौंप दिया है।
देखा जाए तो MITB ब्रीफकेस के लिए सैमी ज़ेन और डेमियन प्रीस्ट की स्टोरीलाइन एंटरटेनिंग साबित हो सकती थी। प्रीस्ट को ज़ेन से ब्रीफकेस वापस हासिल करने के लिए जद्दोजहद करते हुए देखना काफी रोचक होता। यही कारण है कि डेमियन को इतनी जल्दी ब्रीफकेस वापस देना बड़ी गलती है।
2- WWE Raw में Drew Mcintyre का इस्तेमाल नहीं करना
ड्रू मैकइंटायर को Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इस हार के बाद मैकइंटायर के एक बार फिर जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दिए गए थे। इस वजह से ऐसा लगा था कि स्कॉटिश वॉरियर इस हफ्ते Raw में कोई बड़ा कदम उठाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
हालांकि, इस हफ्ते Raw में उनका इस्तेमाल ही नहीं किया गया और यह काफी हैरानी की बात है। देखा जाए तो दर्शक अभी ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन में काफी रूचि ले रहे हैं। यही कारण है कि इस स्टोरीलाइन को नियमित रूप से आगे बढ़ाना चाहिए और ऐसा नहीं होने पर उनकी इसमें रूचि कम हो सकती है।
1- WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत होना
सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन को Crown Jewel 2023 में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन रोकने का ईनाम दिया। बता दें, सैथ Raw में सैमी के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने को तैयार हो गए थे। यह चैंपियनशिप मुकाबला शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था।
यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और अंत में सैथ ने रोलअप के जरिए सैमी को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया। देखा जाए तो WWE को इतने बड़े मैच का रोलअप के जरिए अंत नहीं कराना चाहिए था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि रेड ब्रांड के मेन इवेंट में हुए मैचों का अक्सर बेकार तरीके से अंत देखने को मिलता है।