WWE Raw, 4 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें 

WWE Photo

इस हफ्ते की रॉ में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। हालांकि फैंस इस बात को ज़रूर मानेंगे कि शो काफी लंबा था। अगर रॉ दो घंटे की होती तो ये शो काफी शानदार लगता।

ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़े

क्राउन ज्वेल के बाद की इस रॉ में सर्वाइवर सीरीज़ के लिए अच्छा बिल्ड अप किया गया था। शो ने NXT के रेसलर्स भी शामिल थे और मेन इवेंट में हमें एक शानदार मैच भी देखने को मिला था। इसके अलावा ये देखना भी दिलचस्प होगा कि NXT टेकओवर में मेन रोस्टर के रेसलर्स नजर आते हैं या फिर नहीं।

आइये जानते हैं इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी बात: ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को फिर से NXT में आने को कहा

ट्रिपल एच स्मैकडाउन के बाद इस हफ्ते रॉ में भी नजर आए थे। उन्होंने शो में सैथ रॉलिंस को NXT में वापस आने की सलाह दी थी। इससे पहले की रॉलिंस कुछ साफ़ साफ़ कह पाते द अनडिस्प्यूटेड एरा रिंग में आ गई और फिर हमें उनका मैच एडम कोल के खिलाफ देखने को मिला। मैच का अंत तब हुआ जब NXT की इस टीम ने मैच में दखल दिया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस NXT ब्रांड में वापस जाएंगे या फिर वह मेन रोस्टर में ही काम करना जारी रखेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बुरी बात: टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर की स्टोरीलाइन को अभी तक जारी रखा गया है

टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर का मैच क्राउन ज्वेल पे पर व्यू में देखने को मिला था। ये मैच काफी अच्छा गया था लेकिन इससे किसी भी रेसलर को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इस मुकाबले को सिर्फ इसलिए कराया गया था ताकि WWE के दो लैजेंड्स को सऊदी अरब में लाया जा सके।

हालांकि इसके बावजूद इस स्टोरीलाइन को जारी रखा गया है। रॉ में लैश्ले ने चोटिल होने का नाटक किया था लेकिन इससे उनके किरदार को किसी भी तरह से फायदा नहीं हो रहा है। वह एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने MMA में कई बड़ी फाइट जीती हैं लेकिन शायद WWE को ये समझ नहीं आ रहा है। इस स्टोरीलाइन से सिर्फ लाना को फायदा हो रहा है क्योंकि इससे उन्हें टीवी पर ज्यादा नजर आने का मौका मिल रहा है।

#3 अच्छी बात: शायना बैजलर और बैकी लिंच के बीच हुई बहस

बैकी लिंच इस समय विमेंस डिवीज़न की सबसे मशहूर सुपरस्टार हैं। वहीं शायना बैजलर इस समय NXT की विमेंस चैंपियन हैं और फैंस भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। शो में हमें लिंच और बैजलर के बीच इंटरव्यू देखने को मिला था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

रेसलमेनिया में बाद से अब तक लिंच का सामना जिस भी रेसलर से हुआ है (साशा बैंक्स को छोड़कर), वो सभी उन्हें कड़ी टक्कर देने वाली नहीं लगी थीं। हालांकि बैजलर एक ताक़तवर रेसलर हैं और सर्वाइवर सीरीज में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में वो शानदार काम कर सकती हैं।

#4 बुरी बात: द वाइकिंग रेडर्स का मैच अनजान रेसलर्स से हो रहा है

WWE ये दिखाना चाहती है कि द वाइकिंग रेडर्स काफी ताक़तवर है और उन्हें रोका नहीं जा सकता है। अब तक ये बात ज्यादातर फैंस को भी समझ में आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद WWE लगातार मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस का सामना उन रेसलर्स से करवा रही है जिन्हें फैंस जानते तक नहीं हैं।

इस हफ्ते भी शो में ऐसा ही कुछ हुआ था। द वाइकिंग रेडर्स का मैच पोलो बॉयज के साथ हुआ और इस मैच का अंत काफी जल्दी हो गया था।

अब समय आ चुका है कि WWE टैग टीम रेसलिंग पर फिर से ध्यान देना शुरू कर दे क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कंपनी को आगे चलकर बड़ा नुकसान हो सकता है।

#5 अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर ने रॉ में रे मिस्टीरियो की तलाश की

जब भी WWE में ब्रॉक लैसनर का कोई सैगमेंट होता है तो हमें कुछ ना कुछ ख़ास ज़रूर दिखता है। इस बार शो में लैसनर शुरूआती सैगमेंट के बाद ही गायब नहीं हो गए थे बल्कि उन्होंने शो में मिस्टीरियो की तलाश जारी रखी थी।

जब वह ऐसा करने में नाकामयाब हुए तो वह कमेंट्री बॉक्स में आए जहां द बीस्ट ने डियो मैडिन को F5 दे दिया। इसके बाद मिस्टीरियो भी वहां आए और उन्होंने लैसनर की बुरी तरह से धुनाई भी की। ये सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन तभी WWE ने एक बड़ी गलती कर दी।

#6 बुरी बात: सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर बनाम द फीन्ड का मैच नहीं होगा

सर्वाइवर सीरिज़ में हमें हर साल चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलता है। पिछले साल ब्रॉक लैसनर ने शो में यूनिवर्सल चैंपियन होने के तौर पर स्मैकडाउन के डेनियल ब्रायन का सामना किया था जो उस समय WWE चैंपियन थे।

हालांकि इस साल वह एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में नहीं लड़ेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉ में मिस्टीरियो ने लैसनर को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया था जोकि सर्वाइवर सीरीज़ में होगा। ये एक बड़ा मैच होने वाला है लेकिन फैंस द फीन्ड बनाम लैसनर भी देखना चाहते थे।

अगर WWE मिस्टीरियो और मौजूदा WWE चैंपियन का मैच किसी बड़े पे-पर-व्यू में कराती तो काफी अच्छा होता।

#7 अच्छी/बुरी बात: शो का मेन इवेंट

इस हफ्ते रॉ के अंत में हमें एडम कोल बनाम सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिला। ये मैच NXT चैंपियनशिप के लिए था। लेकिन फैंस इस बात को मानेंगे कि ये मुकाबला पिछले हफ्ते हुए कोल बनाम डेनियल ब्रायन के मुकाबले जैसा शानदार नहीं था।

ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि एरीना में फैंस ने मैच में ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाई या फिर मुकाबले का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था। इसके अलावा मुकाबले में द अनडिस्प्यूटेड एरा के दखल देने से भी किसी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ।

ये कहना भी सही होगा कि अगर रॉ 2 घंटे की होती और तब इस मुकाबले को मेन इवेंट में रखा जाता तो फैंस में काफी एनर्जी बची हुई होती और उससे एरीना का माहौल बदल जाता।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now