इस हफ्ते की रॉ में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। हालांकि फैंस इस बात को ज़रूर मानेंगे कि शो काफी लंबा था। अगर रॉ दो घंटे की होती तो ये शो काफी शानदार लगता।ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़ेक्राउन ज्वेल के बाद की इस रॉ में सर्वाइवर सीरीज़ के लिए अच्छा बिल्ड अप किया गया था। शो ने NXT के रेसलर्स भी शामिल थे और मेन इवेंट में हमें एक शानदार मैच भी देखने को मिला था। इसके अलावा ये देखना भी दिलचस्प होगा कि NXT टेकओवर में मेन रोस्टर के रेसलर्स नजर आते हैं या फिर नहीं।आइये जानते हैं इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की अच्छी और बुरी बातें।#1 अच्छी बात: ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को फिर से NXT में आने को कहाRemember that 👑 you slayed, @WWERollins?@TripleH is LIVE on #RAW! pic.twitter.com/YZMegeCJo6— WWE (@WWE) November 5, 2019ट्रिपल एच स्मैकडाउन के बाद इस हफ्ते रॉ में भी नजर आए थे। उन्होंने शो में सैथ रॉलिंस को NXT में वापस आने की सलाह दी थी। इससे पहले की रॉलिंस कुछ साफ़ साफ़ कह पाते द अनडिस्प्यूटेड एरा रिंग में आ गई और फिर हमें उनका मैच एडम कोल के खिलाफ देखने को मिला। मैच का अंत तब हुआ जब NXT की इस टीम ने मैच में दखल दिया।अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस NXT ब्रांड में वापस जाएंगे या फिर वह मेन रोस्टर में ही काम करना जारी रखेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं