1.यह एक वास्तविक WWE रिटायरमेंट नहीं है
Ad
Ad
ईमानदारी से कहें तो ऐसा लग रहा है जैसे रे मिस्टीरियो का यह रियल रिटायरमेंट नहीं है। रे मिस्टीरियो की रिटायरमेंट सsरेमनी के ऐलान होने के बाद यह अपडेट आया कि इसे सैथ रॉलिंस होस्ट करेंगे, तो उसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस सेरेमनी में कोई बड़ा मुकाबला बुक होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं
सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो पहले भी दुश्मनी में शामिल हो चुके हैं ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि WWE शायद रे मिस्टीरियो का फेक रिटारयमेंट कराने वाली है।
Edited by Ankit