रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने पिछले हफ्ते काफी अच्छा काम किया था और एक अच्छा एपिसोड देने की कोशिश की थी। फैंस को ये काफी पसंद आया था। इस हफ्ते के लिए भी WWE ने कई बड़ी चीज़ें तय कर दी है। Raw के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के बीच एक मैच देखने को मिलने वाला है।#WWERaw Rematch!@DMcIntyreWWE and @RandyOrton reignite their rivalry in a Monday Night battle.https://t.co/rImdpH4Jb5— WWE (@WWE) February 7, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw में दो सबसे बड़े दुश्मनों का होगा सामना, पिता से फिर मिलेगा धोखा?दोनों सुपरस्टार्स के बीच ये एक नॉन-टाइटल मुकाबला रहने वाला है। WWE चैंपियन और द वाईपर अपनी अलग-अलग स्टोरीलाइन में मौजूद है। इसके बावजूद Raw में वो एक मैच के अंदर नजर आने वाले हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से इस बड़े मैच का अंत हो सकता है। इसलिए हम रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।5- Raw में एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस की वजह से रैंडी ऑर्टन की हार होYour Favorite part of #WWERaw tonight was...... ??Mine: Ofc Alexa Bliss 😈 pic.twitter.com/Vdx7dDPMkb— ✨#PLAY😈PAIN ✨Alexa Bliss Fan Account (@Era_Of_Bliss) February 2, 2021पिछले हफ्ते ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच Raw के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद अंत में लाइट बंद हुई और एलेक्सा ब्लिस वहां आई। इससे रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटका और फिर ऐज ने अपना फिनिशर स्पीयर लगाकर रैंडी ऑर्टन को हराया।ये भी पढ़ें:- WWE Raw में दोस्त से दुश्मन बने दो सुपरस्टार्स आएंगे आमने-सामने, मचेगा जबरदस्त बवाल?इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। Raw के इस एपिसोड में ऑर्टन और मैकइंटायर के मैच के अंतिम समय में ब्लिस नजर आ सकती हैं। साथ ही वो यहां पर ऑर्टन का ध्यान भटका सकती हैं। इससे ड्रू मैकइंटायर को जीत भी मिल जाएगी। साथ ही ऑर्टन की हार के बावजूद कमजोर नजर नहीं आएंगे। इस तरह से Raw में बड़े मैच का अंत हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।