#2. गैर-अमेरिकी दर्शक शायद लैसनर द्वारा कैश-इन करने से खुश होंगे
द अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग एक ऐसा मैच है जिसे शायद अमेरिकी दर्शक पसंद नहीं करेंगे। वहीँ अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों जैसे कि सऊदी अरब के दर्शकों के लिए यह काफी बड़ा मैच होगा। यहाँ तक कि पिछले मेलबर्न में हुए अंडरटेकर vs ट्रिपल एच मैच से भी अमेरिकी दर्शक खुश नहीं थे, वहीँ वहां स्थानीय दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था।
इसी प्रकार, सऊदी अरब के दर्शक ब्रॉक लैसनर को भी उतना नापसंद नहीं करेंगे जितना कि अमेरिकी दर्शक किया करते हैं। ब्रॉक लैसनर दुनिया भर में काफी जाना-पहचाना नाम हैं और काफी सारे दर्शकों को उनका लाइव मैच देखने को नहीं मिल पता है। अंतर्राष्ट्रीय दर्शक एक्शन के भूखे हैं और सुपर शोडाउन में लैसनर को कैश-इन करते देख उन्हें काफी ख़ुशी मिलेगी।
इसके अलावा अगर ब्रॉक लैसनर ने रॉ में अपना मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर लिया होता तो दर्शक शायद इससे काफी नाराज हो जाते।