#1.बैरन कॉर्बिन के खिलाफ कैश-इन करके लैसनर दर्शकों के गुस्से से बच सकते हैं
अगर स्पष्ट रूप से कहे तो दर्शक ब्रॉक लैसनर को पसंद नहीं करते, चाहे भले ही WWE लैसनर को कई सालों से पोस्टर बॉय के रूप में इस्तेमाल कर रही हो।
अगर ब्रॉक लैसनर सुपर शोडाउन में अपना कॉन्ट्रैक्ट सफलतापूर्वक कैश-इन करके एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो आप सोचिये कि दर्शकों की तरफ से उन्हें कितनी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। दर्शक लैसनर के चैंपियन बनने से इसलिए गुस्सा होते हैं क्योंकि वो एक पार्ट-टाइमर हैं और अगर वह गलती से चैंपियन बन गए तो वह बड़े मौकों पर ही WWE में दिखेंगे।
हालांकि, लैसनर को कैश-इन करने पर मिलने वाली नकारात्मक प्रतिक्रिया कम हो सकती है अगर वो अपना कॉन्ट्रैक्ट सैथ रॉलिंस के बजाए बैरन कॉर्बिन पर कैश-इन करे। WWE में बैरन कॉर्बिन ही ऐसे रैसलर हैं जिन्हें लैसनर से ज्यादा नापसंद किया जाता है।
इसलिए, अगर बैरन कॉर्बिन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद अगर लैसनर उन पर कैश-इन करते हैं तो दर्शक शायद उतने नाराज नहीं होंगे।