टीएलसी पीपीवी के बाद सभी की निगाह रॉ पर टिक गई थी। इस दौरान फैंस को एक सॉलिड शो देखने को मिला। शो में इस बार केविन ओवेंस भी शो में नजर नहीं आए। शो के मेन इवेंट में रैंडी का सामान एजे स्टाइल्स से हुआ। इसके अलावा हील टर्न लेने के बाद सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया।
दरअसल शो में इस बार गौंटलेट मैच में हम्बर्टो कारिलो को बचाने के लिए रे मिस्टीरियो आए थे। इस दौरान सैथ रॉलिंस ने अपने साथी AOP के साथ मिलकर रे पर हमला कर दिया था। तो आइये जानते है सैथ रॉलिंस द्वारा रे मिस्टीरियो पर किये गए हमले के 5 कारण:
#5 अगले हफ्ते टाइटल मैच को बुक करने के लिए
रे मिस्टीरियो पर हमला करने के बाद बैकस्टेज में इंटरव्यू में उन्होंने अगले हफ्ते रे को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। ये मैच किसी भी पीपीवी के लिए मेन इवेंट हो सकता है। इसके अलावा उन्हें ऐलान के बाद अब एक बार फिर से फैंस की निगाह रॉ पर टिक गई हैं। जिसमे ये दोनों ही स्टार्स के एक-दूसरे का सामना करेंगे। उनके इस अटैक से सैथ ने खुद को शो के सबसे बड़े हील के रूप में भी साबित कर दिया है।
ये भी पढ़े: WWE TLC 2019: 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया
ये दोनों ही स्टार्स इन रिंग एक्शन में काफी ज्यादा सॉलिड हैं। ऐसे में फैंस को इस दौरान एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को इस मैच में बुक करता है।