WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड की तरफ से एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 इवेंट के बिल्ड-अप का अंत हो चुका है। इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली और वो WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Elimination Chamber के लिए एक नए मैच का ऐलान हुआ।साथ ही, विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने जा रही मिस्ट्री एंट्रेंट का नाम भी अब सामने आ चुका है। वहीं, रेजी रेड ब्रांड में अपनी पार्टनर डैना ब्रूक को धोखा देकर एक बार फिर 24/7 चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालने वाले हैं।5- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस Elimination Chamber मैच के मिस्ट्री एंट्रेंट के रूप में सामने आईं View this post on Instagram Instagram PostWWE के अगले इवेंट में विमेंस Elimination Chamber मैच होने जा रहा है और इस मैच के विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। शुरुआत में इस मैच के लिए केवल 5 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया था जबकि मैच में हिस्सा लेने जा रहे एक सुपरस्टार के नाम को गुप्त रखा गया था। इसके बाद से ही इस चीज़ को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि इस मैच में हिस्सा लेने वाला मिस्ट्री एंट्रेंट कौन हो सकता है।WWE@WWE@AlexaBliss_WWE#WWERaw8:58 AM · Feb 15, 20221571327👀@AlexaBliss_WWE#WWERaw https://t.co/wOYYd9zUoGइस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इस रहस्य से पर्दा उठ गया। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान डॉक्टर ने एलेक्सा ब्लिस को फिट घोषित कर दिया और इसके बाद ब्लिस ने खुद के विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल होने का ऐलान कर दिया। चूंकि, ब्लिस की वापसी के बाद यह उनका पहला मैच होने जा रहा है इसलिए इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।