WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार साबित हुआ। रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बैकी लिंच (Becky Lynch) वापसी करती हुई दिखाई दीं। इसके अलावा ऐज (Edge) रेड ब्रांड के एपिसोड में एक बार फिर बेहतरीन प्रोमो देते हुए दिखाई दिए और इस प्रोमो के दौरान ऐज अपने पुराने प्रतिद्वंदियों रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर तंज कसते हुए दिखाई दिए।इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड में RK-Bro का Raw टैग टीम चैंपियनशिप सेलिब्रेशन भी देखने को मिला। वहीं, ओमोस अपने साइज के सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में एजे स्टाइल्स की वापसी का ऐलान हुआ View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में कुछ हफ्ते पहले ऐज ने एजे स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इस हमले में एजे स्टाइल्स को काफी चोट लगी थी और इस हमले के बाद से ही एजे स्टाइल्स Raw में दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए एजे स्टाइल्स के वापसी का ऐलान हो चुका है।यह बात तो पक्की कि एजे स्टाइल्स वापसी के बाद ऐज से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से अगले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होने की संभावना काफी बढ़ गई है। इसके अलावा संभावना यह भी है कि इस ब्रॉल के दौरान एजे स्टाइल्स, ऐज पर भारी पड़ते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।4- WWE Raw में दो जायंट्स के बीच आखिरकार मैच देखने को मिलाWWE@WWE@TheGiantOmos @CommanderAzeez#WWERaw6:05 AM · Mar 15, 2022943159👀@TheGiantOmos @CommanderAzeez#WWERaw https://t.co/whoRE6Da0zWWE Raw में पिछले हफ्ते ओमोस का अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मैच में ओमोस, अपोलो क्रूज को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद ओमोस और कमांडर अजीज के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला था। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों जायंट्स के बीच आखिरकार मैच देखने को मिला।इस मैच में कमांडर अजीज ने ओमोस को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन अंत में ओमोस, कमांडर अजीज को हराने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो कमांडर अजीज जैसे ताकतवर सुपरस्टार भी ओमोस को हरा नहीं पाए और यह देखना रोचक होगा कि ओमोस का अगला बड़ा चैलेंजर कौन होने वाला है।3- WWE Raw में बैकी लिंच ने वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर का किया बुरा हालThe Man@BeckyLynchWWEAn eye for an eye, a throat for a throat.8:43 AM · Mar 15, 20228627815An eye for an eye, a throat for a throat. https://t.co/Pl5MhAhdmoWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच की वापसी के बाद उनका खतरनाक रूप देखने को मिला और वापसी के बाद बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर का बुरा हाल कर दिया था। बता दें, इस हफ्ते हमला करते वक्त बैकी ने बियांका के गले में स्टील चेयर फंसाकर उन्हें रिंग पोस्ट पर धक्का दे दिया था।बैकी ने इस हमले के जरिए बियांका ब्लेयर के थ्रोट (कंठ) को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ समय पहले बियांका की वजह से बैकी का वॉइस बॉक्स फ्रैक्चर हो गया था और बैकी ने बियांका से इसी चीज़ का बदला लिया है।2- RK-Bro WWE WrestleMania 38 में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं?WWE@WWEIt's @otiswwe looking for payback!@RandyOrton #WWERaw7:53 AM · Mar 15, 2022785147It's @otiswwe looking for payback!@RandyOrton #WWERaw https://t.co/OSdNZGHQM4WWE Raw में इस हफ्ते RK-Bro के सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का दखल देखने को मिला था। इस सैगमेंट में दखल देने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने RK-Bro को WrestleMania 38 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और रिडल ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया था। इसके बाद रेड ब्रांड में रिडल vs मोंटेज फोर्ड का मैच देखने को मिला।हालांकि, इस मैच में अल्फा अकादमी ने दखल देते हुए RK-Bro और स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर हमला कर दिया था और ऐसा लग रहा है कि अल्फा अकादमी अभी भी Raw टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में बने हुए हैं। यही कारण है कि संभावना है कि WrestleMania 38 में वर्तमान चैंपियन RK-Bro, स्ट्रीट प्रॉफिट्स और अल्फा अकादमी के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- सैथ रॉलिंस अभी भी WrestleMania 38 में जगह नहीं बना पाए हैंWWE@WWELooks like @SonyaDevilleWWE just went into GM Mode on #WWERaw! It's @WWERollins vs. @FightOwensFight TONIGHT with the winner getting to have @steveaustinBSR on their talk show at #WrestleMania.6:35 AM · Mar 15, 20221922310Looks like @SonyaDevilleWWE just went into GM Mode on #WWERaw! It's @WWERollins vs. @FightOwensFight TONIGHT with the winner getting to have @steveaustinBSR on their talk show at #WrestleMania.👀 https://t.co/XguWhLvpUtइस हफ्ते WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने अपना WrestleMania प्लान बताते हुए कहा कि वो इस इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को गेस्ट के रूप में अपने टॉक शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। चूंकि, ओवेंस पहले ही स्टोन कोल्ड को होस्ट करने का प्लान बना चुके हैं इसलिए इस वजह से सैथ और ओवेंस के बीच झड़प शुरू हो गई।इसके बाद सोन्या डेविल ने सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस का मैच बुक कर दिया और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को अपने टॉक शो का हिस्सा बनाने का मौका मिलने वाला था। दुर्भाग्यवश सैथ यह मैच हार गए थे और इस वजह से वो अभी भी WrestleMania में जगह नहीं बना पाए हैं।