WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड में एक टाइटल मैच समेत कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा लोगन पॉल (Logan Paul) भी रेड ब्रांड में नज़र आने वाले हैं।

संभव है कि Raw के इस एपिसोड में Crown Jewel के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही शो में कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में टाइटल मैच के बाद Becky Lynch पर हमला हो सकता है

बैकी लिंच को इस हफ्ते Raw में इंडी हार्टवेल के खिलाफ मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। याद दिला दें, इंडी को इंजरी की वजह से अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। यही कारण है कि वो यह मैच जीतकर एक बार फिर चैंपियन बनना चाहेंगी लेकिन उनके लिए बैकी जैसी बड़ी सुपरस्टार को हराना इतना आसान नहीं होगा।

संभावना ज्यादा है कि बैकी लिंच इस मैच को जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं। बता दें, ज़ाया ली भी कुछ समय से लिंच के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस वजह से संभव है कि वो मुकाबले के बाद मौजूदा चैंपियन पर हमला करके उन्हें कड़ा संदेश दे सकती हैं और इसके बाद ली को आखिरकार टाइटल मैच में शामिल किया जा सकता है।

4- Johnny Gargano WWE Raw में जियोवानी विंची को हराकर Gunther को आईसी चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं

जॉनी गार्गानो वापसी के बाद से ही इम्पीरियम के खिलाफ फिउड में दिखाई दे रहे हैं। पिछले हफ्ते इम्पीरियम मेंबर लुडविग काइजर ने जॉनी को हराया था। अब इस हफ्ते गार्गानो का इस फैक्शन के दूसरे मेंबर जियोवानी विंची से सामना होने जा रहा है और बेबीफेस सुपरस्टार इस बार पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं।

यही कारण है कि जॉनी गार्गानो इस हफ्ते Raw में विंची को हरा सकते हैं। संभव है कि इस जॉनी इस बड़ी जीत के बाद इम्पीरियम के तीसरे मेंबर गुंथर पर फोकस कर सकते हैं और उन्हें आईसी चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इम्पीरियम लीडर WWE में गार्गानो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने को तैयार होते हैं या नहीं।

3- WWE Raw में Logan Paul और Dominik Mysterio का आमना-सामना हो सकता है

लोगन पॉल ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में Crown Jewel में रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में रे ने लोगन की अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से तुलना करते हुए उनपर तंज कसा था। अब पॉल इस हफ्ते Raw के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं।

इस बात की काफी संभावना है कि Raw में आने के बाद लोगन पॉल का डॉमिनिक मिस्टीरियो से आमना-सामना हो सकता है। लोगन और डॉमिनिक अतीत में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रह चुके हैं लेकिन मौजूदा समय में इन दोनों का दुश्मन (रे मिस्टीरियो) एक ही है। यही कारण है कि Raw में ये दोनों मिलकर दिग्गज पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- WWE Raw में Drew Mcintyre vs Sami Zayn मैच में Jey Uso का दखल हो सकता है

पिछले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर और सैमी ज़ेन के बीच हुई बहस के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते के लिए सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया था। मैकइंटायर Raw में सैमी और जे उसो की दोस्ती से खुश नहीं हैं। बता दें, जे उसो की वजह से केविन ओवेंस को SmackDown में जाना पड़ा है और ऐसा लग रहा है ज़ेन के पार्टनर के रूप में केविन की जगह जे ने ली है।

पूर्व ब्लडलाइन मेंबर पिछले हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन को जजमेंट डे के हमले से बचाने आ गए थे। सैमी भी रेड ब्रांड के हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जे उसो की मदद करने आ गए थे। अगर सैमी ज़ेन इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में मुश्किलों में फंसते हैं तो जे उनकी मदद करने के लिए मुकाबले में दखल दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि इसका फायदा उठाकर सैमी मैच जीत पाते हैं या नहीं।

1- WWE Raw में Indus Sher के नए स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है

WWE ने काफी समय से इंडस शेर (वीर महान, सांगा & जिंदर महल) को टीवी से हटा रखा था। पिछले हफ्ते इस भारतीय फैक्शन की Raw में वापसी हुई थी और वो जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से मिलते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने इंडस शेर के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है।

यही कारण है कि रेड ब्रांड में इस फैक्शन के नए स्टोरीलाइन की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती है। चूंकि, इंडस शेर एक हील ग्रुप हैं, इसलिए उनकी रेड ब्रांड में किसी बेबीफेस टीम के साथ राइवलरी की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती है। संभव यह भी है कि WWE Raw में इंडस शेर का मैच करा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now