3 टीम जिनके खिलाफ WWE में भारतीय रेसलर्स The Indus Sher की स्टोरीलाइन धमाकेदार रह सकती है

the indus sher wwe storylines
इन टीमों के साथ द इंडस शेर की स्टोरीलाइन दिलचस्प रह सकती है

WWE: WWE रोस्टर के कई सारे सुपरस्टार्स इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं और कुछ दिनों पहले तक इस लिस्ट में 3 भारतीय रेसलर्स का नाम भी शामिल था। जिंदर महल (Jinder Mahal), वीर महान (Veer Mahaan) और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) को टीवी टाइम भी नहीं मिल पा रहा था, लेकिन रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द इंडस शेर (The Indus Sher) ने वापसी की थी।

अब सवाल उठता है कि भारतीय रेसलर्स की टीम को कंपनी किस तरीके से बुक कर सकती है और ऐसी कौन सी टीमें या सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ उनकी स्टोरीलाइन ज्यादा दिलचस्प साबित हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 टीमों के बारे में जिनके साथ WWE में द इंडस शेर की स्टोरीलाइन धमाकेदार साबित हो सकती है।

#)WWE में The Bloodline के साथ The Indus Sher की दुश्मनी धमाल मचा सकती है

द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE में बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही है। खासतौर पर उस स्टोरीलाइन में लगभग सभी रेसलर्स शामिल होना चाहते हैं जिसमें किसी तरह रोमन रेंस सम्मिलित हों। मौजूदा समय में द ब्लडलाइन के साथ एंगल में शामिल होना किसी भी सुपरस्टार या टीम को बहुत फायदा पहुंचाएगा।

उसी तरह द इंडस शेर भी द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में आकर खुद को एक बड़ी टीम के रूप में स्थापित कर सकती है। वहीं जिंदर महल भी रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर एक लीडर के तौर पर उभर कर सामने आ सकते हैं और इस दौरान वीर और सांगा एक टीम के रूप में अपनी विरासत कायम कर सकते हैं।

#)बॉबी लैश्ले का फैक्शन

बॉबी लैश्ले पिछले कुछ महीनों से द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ टीम बनाकर काम करते दिखाई दिए हैं। इस फैक्शन में लैश्ले को एक लीडर के तौर पर दिखाया गया है, जो काफी हद तक मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस के एक मैनेजर का रोल भी अदा कर रहे हैं। द इंडस शेर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है।

एक तरफ जिंदर महल किसी मैनेजर के रूप में नज़र आए हैं, वहीं वीर महान और सांगा अपनी टीम के लिए मैच लड़ने का काम करते रहे हैं। दोनों टीमों का एक जैसी दिशा में आगे बढ़ना उन्हें एक-दूसरे की आदर्श प्रतिद्वंदी टीम साबित कर सकती है। इस बीच बॉबी लैश्ले और जिंदर महल की लीडरशिप स्किल्स भी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं। दूसरी ओर वीर और सांगा शानदार प्रदर्शन कर रोस्टर पर अपनी छाप छोड़ पाएंगे।

#)LWO

WWE में LWO भी एक बड़ी टीम के रूप में रूप में उभर कर सामने आई है, जिसे मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो लीड कर रहे हैं। उनके अलावा टीम में सैंटोस इस्कोबार, ज़ेलिना वेगा, जोएकिन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो भी शामिल हैं। वहीं कार्लिटो हाल ही में इस टीम से जुड़े हैं

अक्सर भारतीय सुपरस्टार्स को WWE में विलन के रूप में दिखाया जाता रहा है, इसलिए LWO इस समय द इंडस शेर के लिए एक आदर्श बेबीफेस प्रतिद्वंदी टीम बन सकती है। वहीं इस टीम के पास यूएस टाइटल भी है, जिसे जीतकर द इंडस शेर रोस्टर के अन्य सुपरस्टार्स को चेतावनी दे सकते हैं। एक अच्छी हील टीम के रूप में अपनी लिगेसी कायम करने में जिंदर महल का अनुभव वीर महान और सांगा की काफी मदद कर सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications