Raw: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कुछ बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में समरस्लैम (SummerSlam) 2023 को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। यही कारण है कि Raw के इस एपिसोड को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।बता दें, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर की भी इस हफ्ते Raw में वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में टॉमैसो चैम्पा vs ब्रॉन्सन रीड मैच का शिंस्के नाकामुरा के दखल के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस हफ्ते Raw के लिए ब्रॉन्सन रीड vs टॉमैसो चैम्पा मैच बुक कर दिया है। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना किया था। इस मैच में टॉमैसो चैम्पा द्वारा दखल देकर ब्रॉन्सन रीड पर हमला करने की वजह से शिंस्के नाकामुरा को DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा था।शिंस्के नाकामुरा अपनी हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने टॉमैसो चैम्पा पर हमला भी कर दिया था। यही कारण है इस हफ्ते होने जा रहे टॉमैसो चैम्पा vs ब्रॉन्सन रीड मैच में शिंस्के नाकामुरा के दखल की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अगर शिंस्के नाकामुरा मुकाबले में दखल देते हैं तो टॉमैसो चैम्पा को हार का सामना करना पड़ सकता है।4- WWE Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ द्वारा रिया रिप्ली पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते रिया रिप्ली द्वारा किए हमले में राकेल रॉड्रिगेज़ को काफी चोट आई थी। इस वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी गंवानी पड़ी थी। टाइटल गंवाने के बाद लिव मॉर्गन पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में रिया रिप्ली पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दी थीं।देखा जाए तो राकेल रॉड्रिगेज़ भी शायद ही चुप बैठेंगी। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि राकेल रॉड्रिगेज़ इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली पर हमला करके उनका बुरा हाल कर सकती हैं। संभव है कि WWE इसके बाद SummerSlam 2023 के लिए रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।3- WWE Raw में बैकी लिंच की DQ के जरिए जीत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच का ज़ोई स्टार्क के खिलाफ मैच होने जा रहा है। अगर बैकी लिंच इस मैच में ज़ोई स्टार्क को हराती हैं तभी उन्हें ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ रीमैच मिलेगा। यही कारण है कि बैकी लिंच यह मैच जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा सकती हैं।हालांकि, ट्रिश स्ट्रेटस इस मैच में बैकी लिंच को शायद ही जीतने देना चाहेंगी। इस बात की संभावना है कि वो Raw में होने जा रहे बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क मुकाबले में दखल देते हुए दिखाई दे सकती हैं। संभव है कि जब बैकी लिंच मैच में ज़ोई स्टार्क को हराने के करीब होंगी तो ट्रिश स्ट्रेटस दखल देकर बैकी पर हमला कर सकती हैं। इस स्थिति में रेफरी DQ के जरिए बैकी को विजेता घोषित कर सकते हैं।2- WWE Raw में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद सैथ रॉलिंस पर जजमेंट डे द्वारा जबरदस्त हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है। अब इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान फिन बैलर के अलावा बाकी जजमेंट डे मेंबर्स भी मौजूद रह सकते हैं।देखा जाए तो जजमेंट डे बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि सैथ रॉलिंस SummerSlam 2023 में फिन बैलर के खिलाफ मैच में पूरी तरह फिट होकर उतरे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद जजमेंट डे मेंबर्स सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। इस हमले की वजह से रेड ब्रांड में सैथ रॉलिंस की हालत काफी खराब हो सकती है।1- कोडी रोड्स WWE Raw में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में स्टिपुलेशन जोड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद काफी तबाही मचाई थी और उन्होंने कोडी रोड्स पर उन्हीं के परिवार के सामने बुरी तरह हमला कर दिया था। अब कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर को जवाब देने वाले हैं। कोडी रोड्स रेड ब्रांड में हुई अपनी इस बेइज्जती का SummerSlam 2023 में होने जा रहे मैच में ब्रॉक लैसनर से बदला लेना चाहेंगे।हालांकि, यह नॉर्मल मैच है और इस वजह से कोडी रोड्स मैच के दौरान नियमों के घेरे में ही रहकर ब्रॉक लैसनर पर हमला कर पाएंगे। यही कारण है कि संभावना है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ SummerSlam मैच में कोई खतरनाक स्टिपुलेशन जोड़कर चौंका सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस मुकाबले को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।