WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। यही कारण है कि Crown Jewel को हाइप करने के लिए रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ धमाकेदार चीज़ें बुक की जा सकती है। WWE पहले ही रेड ब्रांड के लिए कुछ बेहतरीन मैचों का ऐलान कर चुकी है।

Ad

Raw में चेल्सी ग्रीन vs नटालिया का ट्रिक & स्ट्रीट फाइट हैलवीन स्पेशल मैच भी देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि WWE इस शो में कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में DIY की जीत के बाद उनपर Gunther द्वारा हमला हो सकता है

Ad

WWE Raw में इस हफ्ते DIY (टॉमैसो चैम्पा & जॉनी गार्गानो) का टैग टीम मैच में इम्पीरियम (लुडविग काइजर & जियोवानी विंची) से सामना होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब चैम्पा & गार्गानो मेन रोस्टर में टैग टीम के रूप में मैच लड़ने वाले हैं। यह टीम लुडविग & विंची के मुकाबले बेहतर नज़र आ रही है।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि DIY इस मुकाबले में इम्पीरियम को हरा सकते हैं। देखा जाए तो आईसी चैंपियन गुंथर को अपने साथियों की हार शायद ही पसंद आएगी। यही कारण है कि इम्पीरियम लीडर मुकाबले के बाद टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

4- WWE Raw में Ricochet को हरा सकते हैं Dominik Mysterio

Ad

पिछले हफ्ते WWE Raw में रिकोशे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के लिए रिकोशे vs डॉमिनिक मैच बुक कर दिया गया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के मुकाबले रिकोशे बेहतर इन-रिंग परफॉर्मर हैं।

हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो को इस वक्त बड़ा पुश दिया जा रहा है। यही नहीं, मैचों के दौरान उनके पास अक्सर जजमेंट डे का सपोर्ट भी मौजूद होता है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक इस हफ्ते Raw में होने जा रहे मैच में रिकोशे को हराते हुए चौंका सकते हैं।

3- WWE Raw में एक बार फिर Cody Rhodes पर Judgment Day द्वारा खतरनाक हमला हो सकता है

Ad

WWE Raw में पिछले हफ्ते कोडी रोड्स और डेमियन प्रीस्ट के बीच Crown Jewel 2023 के लिए मैच बुक किया गया था। यही नहीं, प्रीस्ट ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में अपने साथियों के साथ मिलकर कोडी पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले में अमेरिकन नाइटमेयर के पैर में काफी चोट आई थी।

इसके बावजूद उन्होंने मेन इवेंट में जजमेंट डे का बुरा हाल कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि यह हील फैक्शन इस हफ्ते Raw में एक बार फिर कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला कर सकती है ताकि डेमियन प्रीस्ट Crown Jewel में उन्हें आसानी से हरा सके। इस स्थिति में रेड ब्रांड में कोडी की हालत काफी खराब हो सकती है।

2- WWE Raw में Indus Sher की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है

Ad

WWE Raw में दो हफ्ते पहले इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान & सांगा) बैकस्टेज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से मिलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि इस भारतीय फैक्शन के अगले स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में जिंदर & टीम का टीवी पर इस्तेमाल ही नहीं किया गया।

संभव है कि इस हफ्ते आखिरकार इंडस शेर के नए स्टोरीलाइन की शुरुआत की जा सकती है। Raw में यह खुलासा किया जा सकता है कि इस फैक्शन ने किस चीज़ को लेकर पीयर्स से मुलाकात की थी। यही नहीं, उनके अगले चैलेंजर को भी सामने लाया जा सकता है।

1- WWE Raw में Seth Rollins को रोलअप के जरिए हरा सकते हैं JD McDonagh

Ad

जेडी मैकडॉनघ को इस हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ना है। जेडी यह मैच जीतने की स्थिति में आधिकारिक रूप से जजमेंट डे में शामिल हो जाएंगे। हालांकि, उनके लिए अपने दम पर सैथ जैसे बड़े सुपरस्टार को हराना लगभग नामुमकिन है।

इस मुकाबले में बड़ी शर्त जुड़ी होने की वजह से इसमें दखल होने की काफी संभावना लग रही है। मैच में दखल होने की स्थिति में रॉलिंस का ध्यान भटक सकता है और इसका फायदा उठाकर जेडी मैकडॉनघ इस मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए चौंका सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications