WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड होने वाला है। WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए पहले ही कई सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। बता दें, इस साल के Royal Rumble विजेता ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) भी इस हफ्ते Raw में नजर आने वाले हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। बॉबी लैश्ले भी शो में Royal Rumble 2022 में अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियन बनने का जश्न मनाने वाले हैं। इसके अलावा शो में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में रिंग में रोंडा राउजी और बैकी लिंच का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी की इस हफ्ते Raw में लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी होने जा रही है। बता दें, रोंडा राउजी ने हाल ही में संपन्न हुए Royal Rumble इवेंट में वापसी करते हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच को जीत लिया था। बता दें, रोंडा के रॉयल रंबल विजेता बनने के बाद Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने उनपर तंज कसा था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रोंडा राउजी के सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच का दखल देखने को मिल सकता है।बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स पुरानी दुश्मन रह चुकी हैं और रोंडा ने WWE में अपने पिछले रन के दौरान बैकी लिंच के हाथों ही Raw विमेंस टाइटल गंवाया था। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होते हुए देखने को मिल सकता है। अगर इस हफ्ते रेड ब्रांड में रोंडा और बैकी का आमना-सामना होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रोंडा, बैकी को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनती हैं या फिर वो अभी फैंस को इंतजार कराने वाली हैं।