WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते Raw के एपिसोड से ठीक पहले WWE ने Raw और स्मैकडाउन (SmackDown) टीम की घोषणा कर दी है और इसका मतलब यह है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत होने जा रही है। इसके अलावा WWE ने पहले ही इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) के मैच की घोषणा कर दी है।साथ ही, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान Survivor Series में होने जा रहे चैंपियन vs चैंपियन मैचों को लेकर भी बिल्ड-अप शुरू हो सकता है। यही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान कई SmackDown सुपरस्टार्स के नजर आने की संभावना बनी हुई है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Survivor Series के लिए Raw की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Survivor Series में Raw की टीम में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवेंस, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को शामिल किया गया है। हालांकि, बॉबी लैश्ले, ओमोस जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गई है। यही कारण है कि कुछ WWE सुपरस्टार्स इस टीम में खुद को शामिल किये जाने की मांग कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postअगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते Raw में कुछ क्वालिफाइंग मैच देखने को मिल सकते हैं। इन मैचों में टीम Raw में जगह बना चुके कुछ सुपरस्टार्स को मैच लड़ना पड़ सकता है और मैच हारने की स्थिति में उन्हें टीम से बाहर करते हुए विजेता को टीम में जगह दी जा सकती है।