WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए अब समय काफी कम रह गया है, ऐसे में यही सही समय होगा जब हम उसके बारे में चर्चा करें। ड्राफ्ट के बाद से Raw का रोस्टर अब काफी दिलचस्प हो चुका है। ब्रे वायट यानी द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस Raw में धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों से रॉ के धमाकेदार शो देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में फैंस को एक बार भी रॉ के ऐसे ही जबरदस्त शो की उम्मीद होगी। रॉ के एपिसोड में कंपनी कई चौंकाने वाली चीजें करने की योजना बना रही है जिसके बारे में हम चर्चा करने जा रहे हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चीजों पर जो रॉ के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
5. Raw लाना को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप रिटेन करेंगी असुका और इसके बाद शार्लेट फ्लेयर का सामना करेंगी
रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में लाना को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर बनने का मौका मिला। अब लाना रॉ में असुका के खिलाफ टाइटल के लिए मुकाबला करेंगी। हालांकि इस मैच में लाना की जीत की संभावना न के बराबर है।
इस मैच में असुका जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगी और जल्द ही शार्लेट फ्लेयर के साथ उनकी स्टोरीलाइन शुरू होने की संभावना है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि शार्लेट और असुका दो बड़ी सुपरस्टार्स हैं और फैंस उनके बीच मुकाबला देखने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाते आए हैं।
फिलहाल फैंस के साथ हमें भी लाना बनाम असुका के मुकाबले का इंतजार है। यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इस मुकाबले में फैंस को चौंकाने के लिए क्या करती है।