WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार रह सकता है। WWE ने अपने इस एपिसोड के लिए कुछ जबरदस्त चीज़ों का ऐलान कर दिया है। Raw के इस एपिसोड में एक बढ़िया चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए ओपन चैलेंज का आयोजन भी किया जाएगा।
WWE ने Raw के लिए कुछ अन्य सिंगल्स और टैग टीम मैच भी तय कर दिए हैं। WWE ने पहले ही अपने इस इवेंट को हाइप करने की कोशिश की है। इसी वजह से अब उम्मीद रहेगी कि यह एपिसोड धमाकेदार रहे और व्यूअरशिप के मामले में कंपनी को फायदा हो। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड ठीक साबित हुआ था। हालांकि, अब सुधार की सबसे ज्यादा जरूरत है।
WWE अपने इस एपिसोड को खास और यादगार बनाना चाहेगा। इसके लिए उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Raw के अगले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में रिया रिप्ली को नटालिया पर जीत मिले
Raw के एपिसोड में नटालिया और रिया रिप्ली के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। निकी A.S.H और रिया रिप्ली ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस टमीना और नटालिया को पराजित किया हुआ है। दोनों की स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है और Raw में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। रिया रिप्ली और नटालिया मिलकर अपने मैच को खास और रोचक बनाने की कोशिश कर सकती हैं। इस दौरान WWE अपने प्रशंसकों को चौंका सकता है।
अगर इस मैच में किसी तरह से रिया रिप्ली जीत दर्ज करती हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। इस मैच में रिया को निकी की इंटरफेरेंस से जीत मिल सकती है। हालांकि, चीज़ों को और खास बनाने के लिए रिया रिप्ली यहां विमेंस टैग टीम चैंपियन नटालिया को क्लीन तरीके से हरा सकती हैं। Raw में ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह चौंकाने वाली चीज़ होगी। WWE इसके बाद Extreme Rules के लिए एक विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच तय कर सकता है।
4- ईवा मैरी Raw में डूड्रॉप को पराजित कर दें
Raw के एपिसोड में ईवा मैरी और डूड्रॉप के बीच मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते डूड्रॉप ने ऐलान करते हुए बताया था कि वो ईवा को एक और सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर रही हैं। हालांकि, मैरी ने कोई जवाब नहीं दिया था।
इसके बावजूद अब Raw में दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में मैरी सभी को चौंका सकती हैं। ईवा को पहले डूड्रॉप से हार मिल चुकी हैं। Raw के एपिसोड में वो अपने फैंस को सरप्राइज कर सकती हैं। अगर किसी तरह चीटिंग से ईवा को डूड्रॉप पर जीत मिल जाती है तो यह चौंकाने वाली चीज़ होगी।
3- Raw विमेंस चैंपियन की हार हो
Raw के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और शायना बैजलर के बीच एक सिंगल्स मैच का ऐलान हो गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं और उनका यह मुकाबला भी काफी रोचक साबित हो सकता है। इस मैच में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
इस दौरान अगर किसी तरह से शार्लेट फ्लेयर की हार होती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी उम्मीद नहीं करेगा कि Raw विमेंस चैंपियन की एपिसोड में हार होगी। WWE जरूर शो का मजा बढ़ाने के लिए ऐसा निर्णय ले सकता है। एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस की वजह से भी फ्लेयर हार सकती हैं।
2- ड्रू मैकइंटायर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनें
Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट का एक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देखने को मिलेगा। इस चैलेंज में कई सारे सुपरस्टार्स के पास टाइटल मैच हासिल करने का मौका रहेगा। ऐसे में ड्रू मैकइंटायर चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। इसके बाद प्रीस्ट के खिलाफ उनका एक तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है।
अगर यहां किसी तरह से ड्रू मैकइंटायर जीत दर्ज करते हैं। साथ ही नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन जाते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी इस चीज़ की उम्मीद नहीं करेगा। WWE अपने प्रशंसकों को चौंकाने और शेमस के साथ मैकइंटायर की दुश्मनी शुरू कराने के लिए यह निर्णय ले सकता है।
1- रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन बनें
बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच Raw के एपिसोड में मैच देखने को मिलेगा। उनका WWE टाइटल मैच Extreme Rules में होने वाला था। हालांकि, WWE ने कुछ बदलाव कर दिए हैं और अब Raw में वो आमने-सामने आएंगे। रैंडी ऑर्टन के पास WWE चैंपियनशिप जीतने का काफी अच्छा मौका रहेगा।
बॉबी लैश्ले को पराजित करना उतना आसान नहीं है। इसी वजह से यह मैच देखने लायक रहेगा। अगर अंत में किसी तरह से रैंडी ऑर्टन की जीत होती है और वो 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन जाते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी इस चीज़ की उम्मीद नहीं करेगा।