3- Raw विमेंस चैंपियन की हार हो
Raw के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर और शायना बैजलर के बीच एक सिंगल्स मैच का ऐलान हो गया है। दोनों ही सुपरस्टार्स अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं और उनका यह मुकाबला भी काफी रोचक साबित हो सकता है। इस मैच में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
इस दौरान अगर किसी तरह से शार्लेट फ्लेयर की हार होती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी उम्मीद नहीं करेगा कि Raw विमेंस चैंपियन की एपिसोड में हार होगी। WWE जरूर शो का मजा बढ़ाने के लिए ऐसा निर्णय ले सकता है। एलेक्सा ब्लिस की इंटरफेरेंस की वजह से भी फ्लेयर हार सकती हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure