WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही काफी सारे मैचों का ऐलान कर दिया है। WWE साफ तौर पर अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने के लिए मैचों का आयोजन कर रहा है। Raw के इस एपिसोड में WWE अपनी बुकिंग से फैंस को खुश कर सकता है। पिछले दो एपिसोड शानदार रहे हैं और इसी वजह से सभी उम्मीद करेंगे कि यह एपिसोड भी अच्छा होगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE अपने Raw के एपिसोड को जरूर शानदार बनाना चाहेगा। अगर WWE कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करता है तो यह एपिसोड काफी अच्छा साबित हो सकता है। इससे एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बन सकता है। सरप्राइज बुक करने से WWE को ही रेटिंग्स में फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw के एपिसोड में ओमोस अकेले दम पर सभी टैग टीमों को बाहर करते हुए जीत हासिल करें View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)Raw के एपिसोड में एक टैग टीम टर्मोइल मैच होगा। इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस, वाइकिंग रेडर्स, न्यू डे, टी-बार और मेस, मुस्तफा अली और मंसूर, जिंदर महल और वीर, लूचा हाउस पार्टी हिस्सा लेने वाले हैं। इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस शुरुआत कर सकते हैं। ओमोस को रोक पाना किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं रहा है। वो मैच में अपना जबरदस्त तरीके से दबदबा बना सकते हैं।Raw के एपिसोड में अगर ओमोस अकेले दम पर सभी टीमों को एक-एक करते हुए एलिमिनेट कर देते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि किसी नई टैग टीम जोड़ी को जीत मिल सकती है। हालांकि, अगर ओमोस शुरुआत से ही सभी टीमों को धराशाई करेंगे तो फैंस काफी प्रभावित होंगे। Raw में स्टाइल्स और ओमोस की जीत की कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा है।