WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो एपिसोड में हो सकती हैं

WWE Raw में बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी शुरू हो सकती है
WWE Raw में बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी शुरू हो सकती है

WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही काफी सारे मैचों का ऐलान कर दिया है। WWE साफ तौर पर अपनी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने के लिए मैचों का आयोजन कर रहा है। Raw के इस एपिसोड में WWE अपनी बुकिंग से फैंस को खुश कर सकता है। पिछले दो एपिसोड शानदार रहे हैं और इसी वजह से सभी उम्मीद करेंगे कि यह एपिसोड भी अच्छा होगा।

WWE अपने Raw के एपिसोड को जरूर शानदार बनाना चाहेगा। अगर WWE कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करता है तो यह एपिसोड काफी अच्छा साबित हो सकता है। इससे एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बन सकता है। सरप्राइज बुक करने से WWE को ही रेटिंग्स में फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw के एपिसोड में ओमोस अकेले दम पर सभी टैग टीमों को बाहर करते हुए जीत हासिल करें

Raw के एपिसोड में एक टैग टीम टर्मोइल मैच होगा। इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस, वाइकिंग रेडर्स, न्यू डे, टी-बार और मेस, मुस्तफा अली और मंसूर, जिंदर महल और वीर, लूचा हाउस पार्टी हिस्सा लेने वाले हैं। इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस शुरुआत कर सकते हैं। ओमोस को रोक पाना किसी भी सुपरस्टार के लिए आसान नहीं रहा है। वो मैच में अपना जबरदस्त तरीके से दबदबा बना सकते हैं।

Raw के एपिसोड में अगर ओमोस अकेले दम पर सभी टीमों को एक-एक करते हुए एलिमिनेट कर देते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि किसी नई टैग टीम जोड़ी को जीत मिल सकती है। हालांकि, अगर ओमोस शुरुआत से ही सभी टीमों को धराशाई करेंगे तो फैंस काफी प्रभावित होंगे। Raw में स्टाइल्स और ओमोस की जीत की कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा है।

4- निकी A.S.H और रिया रिप्ली की चैंपियंस पर जीत हो

Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली और निकी A.S.H टीम बनाकर नटालिया और टमीना के खिलाफ मैच लड़ने वाली हैं। यह मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं है। हालांकि, अगर रिया और निकी को जीत मिल जाती है तो जरूर ही वो भविष्य में विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती हैं।

नटालिया और टमीना को हराना आसान नहीं है। इसके बावजूद अगर Raw के एपिसोड में किसी तरह से निकी और रिया को जीत मिल जाती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी इस चीज़ की उम्मीद नहीं करेगा। Raw में दोनों ही टीमों का मैच जरूर अच्छा साबित हो सकता है।

3- शेमस की ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत हो

शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होगा। दोनों का यह मैच काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने पहले भी मैच लड़े हैं और उनके मुकाबले काफी जबरदस्त साबित हुए हैं। WWE बता रहा है कि यह एक ऑल-आउट ब्रॉल होगा। इसका अर्थ यह हो सकता है कि सुपरस्टार्स हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर को पिन करते हुए अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को रिटेन किया था। अब Raw के एपिसोड में अगर एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर की हार होती है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। शेमस इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।

2- बॉबी लैश्ले Raw में रैंडी ऑर्टन पर बुरी तरह हमला करें

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने बॉबी लैश्ले और MVP का सामना किया था। मैच के बाद ऑर्टन ने लैश्ले पर RKO लगा दिया था। दोनों के बीच अब एक स्टोरीलाइन टीज़ हो गई है। Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे। इसी वजह से वो ऑर्टन को निशाना बना सकते हैं।

बॉबी लैश्ले Raw के दौरान किसी बैकस्टेज सैगमेंट या प्रोमो सैगमेंट के दौरान आकर ऑर्टन पर हमला कर सकते हैं। इसके साथ ही वो रिडल को भी निशाना बना सकते हैं। अगर Raw के एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह काफी बड़ा सरप्राइज होगा। दोनों की दुश्मनी टीज़ हो जाएगी।

1- नाया जैक्स नई विमेंस चैंपियन बनने में सफल रहे

नाया जैक्स और शार्लेट फ्लेयर फ्लेयर के बीच Raw के एपिसोड में विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ था और इस मुकाबले में जैक्स ने जीत दर्ज की थी। यह काफी बड़ी बात थी क्योंकि उन्होंने Raw विमेंस चैंपियन को पराजित कर दिया था।

अब Raw के एपिसोड में इसी कारण उनका टाइटल मैच हो रहा है। अगर इस मैच में नाया जैक्स फिर जबरदस्त प्रदर्शन करती हैं और फ्लेयर को धराशाई करते हुए विमेंस टाइटल जीत जाती हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी इस चीज़ की उम्मीद नहीं करेगा क्योंकि फ्लेयर ने कुछ समय पहले ही टाइटल जीता है।

Quick Links