2- Raw में जेलिना वेगा निर्दोष साबित हो
कुछ हफ्ते पहले एक मैच के दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज फोर्ड बेहोश हो गए थे। बाद में पता चला था कि उन्हें किसी ने जहर दिया था और उस समय उनकी दुश्मनी जेलिना और उनके साथियों के साथ चल रही थी।
इस वजह से जेलिना पर इल्जाम लग रहे थे और फोर्ड की पत्नी बियांका ने वेगा से इस चीज़ का बदला ले लिया था। अगर Raw के एपिसोड में पता चलता है कि जेलिना ने ऐसा नहीं किया है और कोई अन्य स्टार निशाने में आता है तो ये बड़ा शॉक होगा।
1- केविन ओवेंस का हील टर्न हो
केविन ओवेंस WWE यूनिवर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्टार है और उन्होंने हर एक फैन को इस गिमिक के साथ प्रभावित किया है। इसके बावजूद उन्हें रिंग में सफलता नहीं मिल रही थी।
बतौर हील उन्होंने WWE में कई सारी चैंपियनशिप जीती। हाल ही में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Raw में उनकी बड़ी हार हुई थी, इस हार की वजह से गुस्से में आकर अगर वो हील टर्न लेते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 5 तरीके जिनसे शो यादगार बन सकता है