WWE इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में द अंडरटेकर को ट्रिब्यूट देने के लिए उनका बोनयार्ड मैच फिर से दिखाने को मजबूर थी और अगले हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही रॉ में कई सारे रोचक स्टोरीलाइंस के आगे बढ़ने के साथ-साथ एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले मैचों का बिल्ड-अप भी देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन अब पुश नहीं देना चाहतेजैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि इस हफ्ते रॉ में सैथ राॅलिंस & टीम ने आकर डोमिनिक & रे मिस्टीरियो पर हमला करना चाहा था जिसके बाद हम्बर्टो कारिलो & एलिस्टर ब्लैक ने आकर मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक को बचाया था। यह देखना रोचक होगा कि सैथ राॅलिंस और रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन इस हफ्ते कौन सा नया मोड़ लेने वाली है।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते राॅ में देखने को मिल सकती है।5.WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक रॉ में सैथ राॅलिंस के फैक्शन को ज्वाइन करेंगेAshes don’t burn, Mr Rollins. pic.twitter.com/i9CnYoVh8O— Devil's Blood (@WWEAleister) June 14, 2020यह कहना गलत नहीं होगा कि रेसलमेनिया 36 के बाद से ही WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के मोमेंटम में काफी कमी आई है और वह रॉ रोस्टर के साधारण सुपरस्टार बनकर रह गए हैं। अगर ब्लैक को फिर से मोमेंटम हासिल करना है तो उनके कैरेक्टर में बदलाव करने से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।हालांकि अधिकतर फैंस ब्लैक को बेबीफेस के किरदार में ही देखना चाहते हैं लेकिन अगर वह हील टर्न लेते हैं तो इससे रॉलिंस vs मिस्टीरियो के स्टोरीलाइन में रोमांच बढ़ सकता है। संभावना है कि रॉलिंस अगले हफ्ते रॉ में एलिस्टर ब्लैक को भी शामिल कर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो सैथ राॅलिंस & टीम के खिलाफ फ्यूड में रे मिस्टीरियो की टीम काफी कमजोर पड़ जाएगी।