#4 एक असली टैग टीम के पास टाइटल आना
स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक टीम है, और ओसी भी वैसी ही एक टैग टीम है, जबकि एओपी में भी हुनर है लेकिन ये सभी मौके ना मिलने की वजह से बेकार से सैगमेंट का हिस्सा थे। इनमें जो हुनर है उसे देखने के लिए एक टैग टीम के पास टाइटल होने चाहिए थे, जो इस हफ्ते हमें देखने को मिला। इससे कई टैग टीम को मौके मिलेंगे, और ये एक अच्छा कदम है।
ये भी पढ़ें; 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
#3 एओपी को इसका हिस्सा बनाना
सैथ रॉलिंस और मर्फी एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे थे जबकि एओपी एक ऐसी टीम है जिसे मौके मिलने चाहिए थे। जब ये ग्रुप बना था तो ऐसा लग रहा था कि ये सभी साथ आए हैं, और उससे कई रेसलर्स को मौके मिलेंगे, जिसमें सैथ बड़ी और एओपी टैग टीम टाइटल अपने नाम करेंगे। इससे उलट हमें एओपी किसी रूप में काम करते नहीं नजर आए जो काफी हैरान करने वाला था। अब जब एक टैग टीम के पास चैंपियनशिप है तो क्यों ना उसका फायदा उठाया जाए, और एओपी को मौके दिए जाएं।