इस हफ्ते WWE के टॉप शो रॉ(Raw) का एपिसोड कुछ खास नहीं था और अगर WWE को अपनी व्यूअरशिप बढ़ानी है तो उन्हें शो को और भी अधिक रोमांचक बनाने की कोशिश करनी होगी। आपको बता देंं, इस हफ्ते राॅ में WWE के दिग्गज सुपरस्टार शॉन माइकल्स नजर आए जिन्होंने इस दौरान रैंडी ऑर्टन और ऐज के बारे में बात की। साथ ही, इस हफ्ते रॉ में रे मिस्टीरियो का रिटायरमेंट सेरेमनी भी होना था लेकिन वह इस हफ्ते रॉ में उपस्थित नहीं थे।
ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए
हालाॉकि, रॉ के दौरान उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने हेल्थ पर अपडेट दिया। इसके अलावा इस हफ्ते राॅ के मेन इवेंट में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले के मैनेजर MVP का सामना किया। इन सब चीजों के अलावा भी रॉ में काफी सारी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
5.WWE यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज का अगला प्रतिदंद्वी
केविन ओवेंस को इस हफ्ते अपोलो क्रूज के पहले चैलेंजर के रूप में यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। हालांकि, एंड्राडे और एंजेल गार्जा के दखल के कारण यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। इसके बाद अपोलो क्रूज & केविन ओवेंस और एंड्राडे & एंजेल गार्जा के टीम के बीच मैच देखने को मिला जहां केविन ओवेंस & अपोलो क्रूज की टीम यह मैच जीतने में सफल रही।
केविन ओवेंस भले ही यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज के पहले चैलेंजर हैं लेकिन उनके बेबीफेस होने के कारण शायद ही यूएस चैंपियन के साथ फ्यूड करने का मौका मिले और ऐसा लग रहा है कि यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज का फ्यूड एंड्राडे या एंजेल गार्जा से कराया जा सकता है।